खास खबर

अरविंद पेवेलियन सिरोही में स्वाधीनता दिवस पर फूलड्रेस में पूर्व अभ्यास किया गया

सिरोहीवाले ब्यूरो ऑफिस
हरीश दवे

सिरोही। स्वाधीनता दिवस (15 अगस्त, 2022 ) को अरविंद पेवेलियन सिरोही में आयोजित होने वाला जिला स्तरीय स्वाधीनता दिवस समारोह की प्रातः फाईनल फूलड्रेस रिहर्सल में अतिरिक्त जिला कलक्टर कालूराम खौड ने ध्वज फहराया और परेड का निरीक्षण कर मार्च पास्ट की सलामी ली।

अति. जिला कलक्टर कालूराम खौड ने स्वाधीनता दिवस पर होने वाले मीनट टू मीनट कार्यक्रम में मार्च पास्ट में आरएसी, राज. पुलिस पुरूष एवं महिला, होमगार्ड, एनसीसी, एसपीसी, आदर्श विद्या मंदिर, अजित विद्या मंदिर में बालक-बालिकाए एवं गाल्र्स गाईड प्लाटूनों का नेतृत्व आरआई अनिता रानी द्धारा किया गया। वहीं 15 स्कूलों के 1025 छात्र-छात्राओं की 41 लाईन में व्यायाम प्रदर्शन किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम का अवलोकन किया। उन्होंने कार्यक्रम का पूर्व अभ्यास अवलोकित करते हुए बैठक व्यवस्था, पेयजल, चिकित्सा व्यवस्था, बेरीकेटिंग, विद्युत व्यवस्था एवं अन्य के संबंध में अधिकारियो को आवश्यक निर्देश दिए एवं जायजा लिया।

अति0 पुलिस अधीक्षक देवाराम चैधरी ने भी संबंधित को दिशा-निर्देश दिए साथ ही व्यायाम के लिए खेल विभाग के भीकसिंह एवं राजेन्द्र सिंह देवडा द्धारा शारीरिक शिक्षकों को मार्गदर्शन प्रदान किया गया। समारोह का मंच संचालन दिलीप शर्मा एने किया।

इस अवसर पर उपखंड अधिकारी रमेश बहेडिया, तहसीलदार सुनीता चरण , जिला शिक्षाधिकारी गंगा कलावत , आर आई अनिता रानी,  नगर परिषद समेत संबंधित अधिकारीगण मौजूद थे।  

Categories