खास खबर

आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर श्री जैन श्वेताम्बर संघ, सिरोही आजाद चौक में लहराएगा तिरंगा

स्वाधीनता सेनानियों की स्मृति में रखा आयोजन।

सिरोहीवाले ब्यूरो ऑफिस
हरीश दवे, सिरोही।

सिरोही। आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में जिले के स्वतंत्रता सेनानियों व प्रजा मण्डल के योगदान व देश की स्वाधीनता में उनके संघर्ष को याद करते हुए। आजादी के आंदोलन में राष्ट्रीय नेता स्वर्गीय गोकुल भाई भट्ट, एडवोकेट स्व धर्मचंद सुराणा, स्व पुखराज सिंघी, स्व धनराज तातेड़ व दो दर्जन से ज्यादा जैन समाज के कर्मठ व समस्त आजादी के मतवालों के संघर्ष की तीर्थ स्थली "आजाद चौक" पर सिरोही जैन समाज व सिरोही के स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान को याद करने एवं नगर वासियों व नई पीढ़ी को जानकारी से रूबरू करवाने आजाद चौक, चौमुखा मंदिर के पास, अजीत वाटिका, कांगटानी लाइन पर रविवार प्रात 8:30 बजे ध्वज फहराया जाएगा। सभी जैन समाज बंधु व नागरिक गणों को उपस्थित रहने का आव्हान सिरोही जैन संघ ट्रस्ट ने किया।

ट्रस्ट के प्रतिनिधि आशुतोष पटनी ने यह जानकारी देते हुए कहा की ध्वज फहराने के पश्चात जैन समाज व नगर के प्रबुद्ध जनो की संगोष्ठी होगी जिसमें आजादी के आंदोलन में जिले के स्वाधीनता सेनानियों के त्याग, समर्पण व संघर्ष की गाथा व योगदान को याद किया जाएगा।

Categories