खत्री समाज द्वारा श्री नकलंग देव प्रांगण मे भव्य मेले का आयोजन
सिरोही शहर मे प्रति वर्ष कि तरह इस वर्ष भी हुआ मेला। समाज के सदस्य रोहित खत्री ने बताया की खत्री समाज का मेला प्रति वर्ष काजली तीज पर भरा जाता है।
सिरोहीवाले ब्यूरो ऑफिस
हरीश दवे
सिरोही। खत्री समाज के मेले के उपलक्ष मे राज दरबार द्वारा भी एक द्वारपाल को भेजा जाता है जो की शोभा यात्रा के आगे चलता है।
मेले का मुख्य आकर्षण माँ हिंगलाज के आगे प्रज्ज्वलित किये गये दीपक को पूरी रात घी से भरा जाता है एवं प्रातः 04 बजे के बाद नरियल् के पानी से प्रज्वलित किया जाता है। इस अवसर पर समाज की शोभा यात्रा मे अध्यक्ष गणेश खत्री ने काजली तीज पर ज्वार से भरे गए छाब को उठाया एवं मगन खत्री द्वारा साज को संभाला गया जिसके साथ शोभा यात्रा सुभाष पार्क पहुँची जहाँ स्नान विधि पूर्ण कर खुशहाली की प्रार्थना की गई।
शोभा यात्रा मे समाज के सभी लोगो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया जिसमे अमृत खत्री, कुलदीप खत्री, खुशवन्त् खत्री, जीतेन्द्र खत्री, राजेंद्र खत्री, कान्ती खत्री, नरेन्द्र खत्री, अरविन्द खत्री, राकेश खत्री, कपिल खत्री ओर कई खत्री समाज बन्धु भागिनि मौजूद रहें।