श्रीमाली ब्राह्मण ऋषि आमना समाज का दो दिवसीय मिलन समारोह सम्पन्न
सिरोहीवाले ब्यूरो ऑफिस
हरीश दवे
सिरोही। आजादी का अमृत महोत्सव वर्ष में बड़ी ब्रम्हपुरी स्थित चारभुजानाथ मन्दिर के निकट 14 एवं 15 अगस्त को पंचायती भवन में श्री श्रीमाली समाज का स्नेह मिलन सम्पन्न हुआ।
स्नेह मिलन का आगाज़ प्रातः श्री गदाधर भगवान मंदिर में श्री गणपति पूजन, विष्णु भगवान की आराधना एवं विष्णु सहस्त्रनाम पाठ एवं महाआरती कर वयोवृद्ध बाबुलाल व्यास ने समारोह की घोषणा की, मंदिर में दर्शन लाभ लिया, महिलाओं ने मंगल गीत एवं भजन गायें, सभी ढोल बाजे के साथ नाचते, जयकारे करते पंचायती भवन में आयें , यहां व्यासजी के सभाध्यक्षता में सभी का परिचय दिया गया।
मंच संचालन अपूर्व शास्त्री ने किया। इस भवन और प्रत्येक के घर मंदिर में तोरण बंधन किया,भवन और मंदिर में लाईट डेकोरेशन किया गया, घर घर तिरंगा फहराया की घोषणा एवं व्यवस्था की गई, चाय नाश्ते के बाद भोजन की व्यवस्था रही। दो दिन समयानुसार बैठक का आयोजन हुआ, श्री बाबूलाल जी व्यास श्री रेवाशंकर जी, श्री अम्बाशंकर, श्री कन्हैयालाल लाल, नटवर लाल, अमृत लाल, निखिल, देवेन्द्र, सुरेन्द्र, प्रकाश, चेतन प्रभाशंकर जी, रमेश, शांति लाल, निशान्त, नकुल, श्री कान्त जी, राजेश अवस्थी वेंकट, अरुण, कमलेश अवस्थी आदि सदस्य गण उपस्थित रहे, वयोवृद्ध जनों को माला पहनाकर शाल श्रीफल देकर सम्मानित किया, समाज हित में सभी उत्साहित और सक्रिय नजर आयें। राजेश अवस्थी ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया, कजरी तीज पर महिलाओं के लिए सत्तू की व्यवस्था की गई, सभी का सामुहिक भोजन चाय नाश्ता आदि की उत्तम व्यवस्था रही, पंचायती भवन पर तिरंगा वयोवृद्ध बाबूलाल व्यास ने फहराया, सभी ने सामुहिक ध्वजवंदन किया,शाम को ससम्मान ध्वज उतारा गया, रात्रि भोजन के पूर्व मंदिर में आरती व गरबा नृत्य का आयोजन रहा।