धार्मिक

जन्माष्टमी पर्व पर देंवनगरी की जनता कृष्ण भक्ति में लीन, देंवनगरी के सभी मंदिरों में विशेष तैयारी

आकर्षक रोशनी में नहाया बद्रीनारायण मन्दिर। रामझरोखा मन्दिर में भक्त मन्दिर प्रबन्धन की नाकाफी व्यवस्था से आहत।

सिरोहीवाले ब्यूरो ऑफिस
हरीश दवे

सिरोही। देवनगरी सिरोही में जन्माष्टमी पर्व धूमधाम व हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है।

इस अवसर पर नगर के सभी विष्णु मन्दिरो में लाइटिंग की व्यवस्था की गई व बद्रीनारायण मन्दिर की लाइटिंग व फव्वारा आकर्षण के केंद्र बने है।

नगर के प्रमुख रामझरोखा मन्दिर में जन्माष्टमी के पर्व पर सुबह से ही तांता लगा हुआ है। पूर्व महंत जयराम दास के समय पूरे मन्दिर में सुंदर सजावट व विविध व्यवस्थाएं की जाती थी। लेकिन मौजूदा समय विवाद व महंत के प्रबंधन में अनदेखी के चलते मन्दिर परिसर में भक्तों के लिए सुविधा नदारद व पेड़ो की झूलती लताओं में बाहरी परिसर में रोशनी की व्यवस्था नही है व राम झरोखा मन्दिर के बाहर खड्डों में जल भराब की स्तिथि में दर्शनार्थियों को रात्रि में असुविधा हुई।

नगर के बड़ी ब्रम्हपुरी, देवेश्वरनाथ महादेब, सुनारवाड़ा मुरलीधर जी, स्वामी नारायण मंदिर, महालक्ष्मी मन्दिर, पदम् जी मन्दिर सहित नगर के मन्दिरो में कृष्ण भक्ति की धूम मची हुई है। जन्मास्टमी के अवसर पर भक्तों ने आज उपवास रखा व रात्रि में 12 बजे सभी देवालयों में भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव धूम धाम से हाथी घोड़ा पालकी के जयकारों में मनाया जाएगा ।

Categories