सिरोही छात्र संघ चुनाव को लेकर कॉलेज कैंपस में एबीवीपी ने लगाया दम
सिरोहीवाले ब्यूरो ऑफिस
हरीश दवे
सिरोही। राजकीय महाविद्यालय छात्र संघ चुनाव 2022 की तैयारियों को लेकर कॉलेज कैंपस में राजकीय महाविद्यालय सिरोही छात्र संघ चुनाव अध्यक्ष पद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) प्रत्याशी सुश्री आशा सिंह देवड़ा व एबीवीपी के कार्यकर्ताओ द्वारा छात्र छात्राओं से चुनाव को लेकर चर्चा की व कार्यकर्ताओं ने कॉलेज कैंपस में अभाविप जिन्दाबाद के नारे लगाये।
राजकीय महाविद्यालय परिसर में एबीवीपी के पुर्व छात्र संघ अध्यक्ष बलवंत देवासी ने विद्यार्थी को बताया कि राजकीय महाविद्यालय परिसर में चुनाव जीतने के बाद इस महाविद्यालय परिसर में छात्राओं के लिए महाविद्यालय परिसर में अनेक काम किए। वही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगर मंत्री सिद्धार्थ देवासी सिरोही ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छात्र के हितों के लिए हमेशा तैयार रहती हैं इस महाविद्यालय परिसर में कॉलेज छात्र के हित में आवाज उठाती है। एबीवीपी पूर्व नगर मंत्री हिम्मत छिपा द्वारा कहा की अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्रसंग संगठन है। हालांकि इस बार अभाविप को अध्यक्ष की सीट बरकरार रखने में एनएसयूआई की कड़ी टक्कर है।