पशुपालन

पाड़ीव में एक दिवसीय पशु शिविर आयोजित, शिविर में दर्जनों पशुओं का किया उपचार

 

सिरोहीवाले न्यूज ब्यूरो
हरीश दवे

सिरोही /जिले के पाड़ीव कस्बे में लम्पि स्किन डिजीज का एक दिवसीय पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे गौवंशों में लंपि जैसी भयानक बीमारी को ध्यान में रखते हुए एक दिवसीय लम्पि स्किन डिजीज रोकथाम उपचार शिविर श्री जगजी बावसी मंदिर प्रांगण में रखा गया।

यह शिविर पशुपालन विभाग, पाड़ीव-सिरोही एवं समाजसेवी चौथाराम पुत्र पुनमाजी, प्रजापत परिवार के तत्वावधान में आयोजित किया गया। जिसमें लंपि ग्रसित गाय,नन्दी व बछड़ों समेत एक दर्जन पशुओं का निःशुल्क उपचार किया गया। गौभक्त सुरेश पुरोहित ने बताया कि शिविर में सिरोही महिला मंडल सुंदर माली की ओर से गौवंशो के लिए आयुर्वेदिक लड्डु भी खिलाया गया।


पुरोहित ने बताया कि गांव में पशु चिकित्सक गोविंद बैरवा का अच्छा सहयोग मिला। जिससे दर्जनों पशुओं का उपचार किया गया एवं ग्रामपंचायत पाड़ीव की ओर से गॉव में लम्पि से मृत पशुओं को जेसीबी से खड्डा खोदकर उसमे डाला गया जिससे गंदगी नही फैले ओर अन्य किसी को बीमारी नही होवे। इस मौके पर समाजसेवी पारसमल नागोत्रा, पाड़ीव सरपंच देसाराम मेघवाल, सिरोही पार्षद श्रीमती सुंदर माली, पशु चिकित्सक गोविंद बैरवा, वार्ड पंच रुपाराम मेघवाल, वार्ड पंच जितेन्द्रसिंह सोलंकी, वार्ड पंच मगनलाल प्रजापत, पुखराज पुरोहित, चतराराम हिरागर, सोमाराम हिरागर, जितेंद पुरोहित, ओबाराम भाटी, गुलाबसिंह राव, देवाराम घांची, मगनलाल घांची, किशोर रावल, थानाराम हिरागर, पुनाराम हिरागर, हंजारीमल हिरागर, भूराराम राणा, नेताराम देवासी, कालूराम देवासी, भोमाराम पुरोहित, राहुल पुरोहित, गणेश घांची, भावेश पुरोहित, गणेश प्रजापत, भरत सेन ने सेवाएं दी।

Categories