यहा स्वस्थ व्यक्ति भी यदि आए तो बीमार होकर जायेगा। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट
विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने किया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कालंद्री का औचक निरीक्षण
सिरोही ब्यूरो न्यूज़
सिरोही, माननीय राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर के आदेशानुसार एवं राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव गणपतलाल विश्नोई एवं सिरोही के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जयमाला पानीगर द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कालन्द्री का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान केन्द्र पर सफाई व्यवस्था मे भारी खामियां पाई गई। अस्पताल के भीतर छत की पट्टीया टूटी हुई मिली जो पतली-पतली बल्लियों के सहारे ठहराई हुई पाई गई जिससे की नीचे बैठने वाले लोगो के साथ कभी-भी अवांछित घटना का हो सकती है
डाॅक्टर के कक्ष में गुटखे के बहुत सारे पाउच, क्षत-विक्षत एवं मटमेैले बिस्तर गये।
ट्राॅली जिस पर मरीज को लेटाकर लेजाया जाता है, वह प्रत्येक ट्राॅली पूरी तरह से खून व दवाईयों से गंदी मिली। तकियों में बड़ी-बड़ी चलती हुई लट्टें पायी गई। अस्पताल के टाॅयलेट पूरी तरह से गंदगी से ओतप्रोत पाये गये। गर्भवती प्रसुताओं हेतु लगे हुये बेड्स कटे-फटे तथा मटमैले व दवाईयों से गंदे पाये गये।
अस्पताल का चिकित्सकीय वेस्ट यथा दवाईयों की खाली , इंजेक्शन्स, ग्लुकोज की खाली बोतले वार्ड में फर्श पर अस्त-व्यस्त पडी पाई गई।
केन्द्र इन्चार्ज उक्त समस्याओं के संबंध में उचित प्रत्युत्तर नहीं दे सके जिससे सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा गहरी नाराजगी जताई गई। परिसर में फैली गंदगी पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वारा यह टिप्पणी की गई कि ‘‘अस्पताल की सफाई व्यवस्था को देखकर लगता है कि यहा स्वस्थ व्यक्ति भी यदि आए तो बीमार होकर जायेगा’’।