प्रशासनिक

महिला समानता दिवस के उपलक्ष में जिला स्तरीय कार्यक्रम

सिरोहीवाले न्यूज ब्यूरो 
हरीश दवे

सिरोही। माननीय मुख्यमंत्री महोदय की अध्यक्षता में महिला समानता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित राज्य स्तरीय मुख्य कार्यक्रम के अनुरूप जिला स्तर पर भी राजीविका एवं महिला अधिकारिता विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, पंचायती राज विभाग के संयुक्त तत्वावधान में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम मेे माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा महिलाओं व किशोरियों के माहवारी स्वच्छता प्रबंधन तथा माहवारी स्वास्थ्य के संबंध में निःशुल्क सेनेटरी नैपकिन उडान योजना के तहत वितरण के बारे में जानकारी दी साथ ही उपस्थित सभी अतिथियों ने भी महिलाओं के अधिकारों और किस तरह से महिलाएं आत्मनिर्भर बन कर अपने व परिवार को आगे बढ़ा सकती है उसके लिए प्रयास करने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही राजीविका स्वयं सहायता समूहों में जुड़ कर सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया।

जिला पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता ने महिलाओं को सुरक्षा के प्रति जागरूक करते हुए बताया कि समाज में महिलाओं को अपने हक के लिए स्वयं खुलकर आगे आना होगा। पुलिस विभाग सदैव महिलाओं के अधिकारों और सुरक्षा के लिए तत्पर है। मुख्य कार्यकारी अधिकारी डाॅ. टी. शुभमंगला ने महिलाओं के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि जब तक हम महिला शिक्षा को बढ़ावा नही देंगें तब तक महिला सशक्तिकरण का सपना पूरा नही हो पायेगा, महिलाओं को हर क्षैत्र में आगे बढ़ कर अपने आप को मजबूत करना होगा।

जिला प्रमुख  अर्जुन पुरोहित ने विभिन्न विभागों में कार्यरत महिला अफसरों का उदाहरण देते हुए बताया कि महिलाओं को मानसिक रूप से अपने आप को सशक्त मानना होगा और समाज में पुरूष वर्ग से बराबर मुकाबला करना होगा।

इस अवसर पर अतिथियों द्वारा स्वयं सहायता समूहों को बैंकों द्वारा 2 करोड़ रूपये के चैक वितरित, सरस डेयरी के अन्तर्गत समूह की महिलाओं को बूथ एंव मिल्क क्लेकशन सेन्टर आवंटन, सेनेटरी नेपकीन वितरण, उत्कृष्ट कार्य करने वाले महिला स्टाॅफ और कैडर को सम्मानित किया गया।

इस कार्यक्रम में अति0 मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रदीप दवे,  कोषाधिकारी सुश्री अल्का सिंह , तहसीलदार श्रीमती सुनिता चारण , बाल कल्याण समिति सिरोही अध्यक्षा रतन बाफना, श्रीमती हेमलता शर्मा, महिला एवं बाल विकास विभाग सहायक निदेशक राजेन्द्र पुरोहित उपनिदेशक, महिला एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक योगेन्द्र देथा, राजीविका डीएम  लालचन्द धाकड, प्रेमकुमार, श्री आरएमजीबी बैके के हितेश कुमार, सीएमएचओ डाॅ. राजेश कुमार, आईसीआईसीआई बैंक ललित कुमार, लीड बैंक अधिकारी उम्मेदाराम मीणा, आरसेटी, निदेशक मूलाराम राठौड़, एफएलसी काउंसलर गोपाल सिंह, इंदिरा महिला शक्ति केन्द्र व वन स्टाॅप सेन्टर सिरोही के स्टाॅफ के साथ ही साथिन, आगंनवाडी कार्यकर्ता, राजीविका स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के साथ लगभग 200 महिलाओं ने भाग लिया।

Categories