खास खबर

देवनगरी में मनाया जा रहा है पर्युषण पर्व बड़ी धूमधाम से

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

सिरोही में पर्युषण पर्व पर आज चौथे दिन बड़ी धूमधाम से मनाया गया आज सुबह व्याख्यान हॉल में गुरु महाराज आचार्य विश्वोदयकीति सागर सूरी जी( वीं के) गुरु द्वारा सभी को कल भगवान महावीर स्वामी जन्म वाचन पर समय पर आने को आग्रह किया जिससे समय पर किरिया अनुसार संपन्न किया जा सके

पर्युषण पर्व सभी को इसमें भाग लेना है और भगवान के जन्म वधाई करनी है इस मौके पर सभी गुरु भगवंत के वहां कल्पसूत्र के दर्शन किए और वाकसे पूजा की गई

सभी द्वारा अलग-अलग चढ़ावे लिए गए थे आज आरती का चढ़ावा मोहनलाल जी व द्वारा लिया गया था और मंगल दीपक का चढ़ावा पारसमल जी धनेरिया द्वारा लिया गया था

शाम को 6:30 बजे आरती के लिए आरती के लाभार्थी के घर से गाजे-बाजे के साथ मंदिर में आरती कराई गई और परिवार की ओर से प्रभावना वितरित की गई


कल के रहेंगे प्रोग्राम

श्री जैन संघ उपाश्रय वीशी के प्रांगण मेंभगवान महावीर स्वामी जन्म वांचन का सु अवसर।शुभ निश्रा दाताप.पु.मुनी श्री विश्वोदयकीर्तिसागर म.सा वीं के गुरु,एवम साध्वीजी श्री संवेगयशा श्रीजी आदि ठाना
पर्वाधिराज पर्युषण पांचवा दिन।
सुबह,8-15 बजे श्री संघ जाजम का शुभ मुहूर्त।
सुबह : 8 -30 बजे से सुपन की बोली कि शुभ शुरुआत।
जन्मवांचन का मंगल मुहूर्त।
दोपहर : 12 : 15 बजे से।

विशेष सूचना

श्री सिरोही संघ के सभी श्रावक बंधु भगवान जन्म वधाई में पानी वाला श्रीफल ( नारियल )की जगह सिर्फ नारियल का गोला लेके ही पधारे गे गुरु भगवान का कहना है कि पानीवाले श्रीफल को जमीन ऊपर फोड़ने से पानी की मिठाश से छोटे छोटे जीवो की विराधना से बचने के लिए।

भगवान जन्म की प्रसादी जमीन ऊपर पटकने से आशातना होती है। तो आशातना से बचने के लिए।

सभी पुण्यशाली को नम्र विनती की ताप साथ सहकार के साथ भगवान जन्मोत्सव उल्लास के साथ मनाए।

 

Categories