खेल

जवाहर नवोदय विद्यालय कालंद्री में संकुल स्तरीय खो-खो और टेबल टेनिस का हुआ आगाज

जवाहर नवोदय विद्यालय कालंद्री में नवोदय विद्यालय समिति जयपुर सम्भाग द्वारा संकुल स्तरीय खो-खो एवं टेबल टेनिस का दो दिवसीय टूर्नामेंट और ट्राइल प्रारंभ हुआ| इन प्रतियोगिताओं में जयपुर सम्भाग के 11 जिलों की टीमों भाग ले रही है जिसमें जालोर जयपुर, अजमेर, जैसलमेर, नागौर, बीकानेर, जोधपुर, बाड़मेर, गुड़गांव, अलवर एवं सिरोही के चयनित विद्यार्थी शामिल है | इस संकुल स्तरीय खेल का आयोजन 1 सितंबर से 2 सितंबर तक नवोदय विद्यालय कालंद्री में हो रहा है | इन प्रतियोगिताओं में जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक), सिरोही द्वारा नियुक्त श्री अमृत माली, श्री नगा राम, श्री वीरेंद्र सिंह एवं माधव यूनिवर्सिटी सिरोही से किरण मीणा, अभिषेक कुमार तथा स्थानीय स्कूल के श्री योगेश कुमार व श्रीमती पुष्पा यादव मैच रेफरी के रूप में भूमिका निभा रहे है | प्रातः काल 7:00 बजे सर्वप्रथम प्राचार्य श्री पी सेलवम द्वारा विद्यार्थियों से परिचय किया गया | इसके बाद प्राचार्य द्वारा टॉस के माध्यम से खेल का आगाज़ किया गया | खो- खो प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच नागोर बनाम सिरोही एवं जैसलमेर बनाम अजमेर के मध्य हुआ| उद्घाटन समारोह में सर्वप्रथम सभी जिलों से आए हुए विद्यार्थियों ने ध्वज लेकर मार्च पास्ट किया | उसके बाद सुरेखा एवं ग्रुप द्वारा स्वागत खेल गीत गाया गया | इस अवसर पर सभी खिलाडियों द्वारा शपथ ली गई | प्राचार्य पी सेलवम ने खेल को खेल की भावना से एवं उत्साह से खेलने के लिए प्रेरित किया| उसके बाद प्राचार्य द्वारा इन खेलों के प्रारंभ की घोषणा की गई | धन्यवाद ज्ञापित श्री जगदीश प्रसाद द्वारा किया गया | मंच -संचालन श्री भवानी सिंह पीजीटी अंग्रेजी एवं श्री राजा राम वैष्णव टीजीटी हिंदी ने किया |

Categories