शिवगंज

हमें जो मिला समाज से मिला, हमारा भी फर्ज हम समाज को योगदान करें : विधायक संयम लोढ़ा

- बाबा रामदेव सेवा समिति की ओर से संचालित भंडारे का हुआ खंदारा के संत पोमजी महाराज के सानिध्य में विधिवत समापन

शिवगंज। मुख्यमंत्री के सलाहकार विधायक संयम लोढ़ा ने कहा कि इस संसार में हमें जो कुछ भी मिला है वह समाज से मिला है। ऐसे में हमारा भी फर्ज यह बनता है कि हम भी समाज के लिए यथासंभव योगदान करें। विधायक लोढ़ा शुक्रवार को महाराजा मैदान में रामदेवरा जाने वाले जातरुओं की सुविधा के लिए बाबा रामदेव सेवा समिति की ओर से संचालित किए जा रहे भंडारे के समापन समारोह में उपस्थित सेवादारों व नागरिकों को संबोधित कर रहे थे। बाबा रामदेव सेवा समिति की ओर से पिछले 22 दिन से संचालित हो रहे भंडारे का खंदरा के संत पोमजी महाराज के सानिध्य में समापन हुआ।

समारोह को संबोधित करते हुए विधायक लोढ़ा (CM Advisor MLA Sanyam Lodha) ने कहा कि जब हम इस संसार में आए थे तब तन को ढकने के लिए कपड़ा भी इस संसार से मिला। हमने जो भी धन, पद, मान, प्रतिष्ठा जो भी हासिल किया वह इसी समाज से हासिल किया। ऐसे में हमारा भी समाज के प्रति फर्ज बनता है कि उसके लिए हम आगे आकर यथासंभव योगदान करें। विधायक ने सेवादारों की ओर से पिछले २१ दिनों से जातरुओं की जो सेवा की जा रही है उसके लिए उन्हें तथा भंडारा संचालन में सहयोग करने वाले भामाशाहों को साधुवाद दिया। विधायक ने कहा कि यदि आपके पास पैसा है तो जहां भी अवसर मिले उसमें अपना योगदान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि कई लोग किसी न किसी तरह से पुण्य के कार्यो में अपना धन खर्च करते है। कई लोग गरीब बच्चों को शिक्षा प्रदान करवाते है तो कई कॉलेज, विद्यालय के लिए भवन का निर्माण करवाते है। इस प्रकार की सेवा समाज के लिए सर्वश्रेष्ठ सेवा है। उन्होंने कहा कि पुण्य के कार्यो पर खर्च किया गया धन हमेशा आपकों वापस दुगना ही मिलता है, क्योंकि उसमें प्रभू का आशीर्वाद होता है। इस मौके पर विधायक लोढ़ा ने बाबा रामदेव सेवा समिति के पदाधिकारियों से कहा कि यह भंडारा क्षेत्र का सबसे बड़ा भंडारा है तथा पिछले कई सालों से संचालित हो रहा है। फोरलेन बनने के बाद अधिकांश जातरु शिवगंज नहीं आकर सीधे ही फोरलेन से होकर निकल जाते है। ऐसे में पदाधिकारी फोरलेन के आसपास कोई सरकारी भूमि उपलब्ध हो तो बताए वे राज्य सरकार से बाबा रामदेव सेवा समिति के भंडारे के लिए आवंटित करवाने का पूरा प्रयास करेंगे। इससे पूर्व विधायक लोढ़ा सहित पालिकाध्यक्ष वजींगराम घांची का भंडारा स्थल पहुंचने पर सेवा समिति के पदाधिकारियों की ओर से दुपट्टा पहनाकर स्वागत सत्कार किया गया। भंडारे के समापन पर इसके संचालन में सहयोग करने वाले भामाशाहों, सेवादारों, सहयोगियों तथा मीडिया कर्मियों का सेवा समिति की ओर से बहुमान किया गया। इस मौके पर समिति अध्यक्ष अर्जुन गहलोत ने समिति के आय व्यय का ब्यौरा भी प्रस्तुत किया।

Categories