9 अक्टूबर वाल्मीकि जयंती पर सेवा भारती द्वारा विशाल रक्तदान शिविर
सिरोही 12 सितंबर 2022। सिरोही में सेवा भारती की बैठक सेवा भारती के प्रांत मंत्री चंपत मिस्त्री व सेवा भारती समिति के जिला अध्यक्ष देवाराम जी प्रजापत की अध्यक्षता में आदर्श विद्या मंदिर पेवेलियन में आयोजित हुई । बैठक में सेवा भारती समिति जिला सिरोही कार्यक्रम संयोजक राहुल रावल ने बताया की आगामी 09अक्टूबर शरद पूर्णिमा वाल्मीकि जयंती के पावन दिवस पर सिरोही की पुण्य धरा पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन रखा गया है ।बैठक में
सेवा भारती समिति के प्रांत मंत्री चंपत मिस्त्री ने बताया की नर सेवा नारायण सेवा का मन में भाव लेकर अधिक से अधिक संख्या में बंधु व बहन अपने स्वेच्छा से इस महाअभियान में रक्तदान करने के लिए प्रेरित कर पुण्य अर्जित करना चाहिए।और प्रत्येक रक्तदाता को सुरक्षा के लिहाज से एक हेलमेट व प्रशस्ति पत्र सप्रेम भेट स्वरूप प्रदान किया जाएगा।
बैठक में सेवा भारती के प्रांत मंत्री चंपत मिस्त्री,जिला अध्यक्ष देवाराम प्रजापत, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ कुटुम प्रबोधक प्रांत संयोजक कैलाश जोशी, विहिप विभाग मंत्री शिवलाल सुथार,मधुसुदन जी त्रिवेदी, शैलेंद्र सिंह जी, सौरभ जी पुरोहित , नरेन्द्र जी शर्मा, करण सिंह जी, मृत्युंजय दवे, हितेश रावल, श्रवण रावल, ईश्वर कुमार, अरुण, जयदेव,समेत विभिन्न संगठन के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।