शिक्षा

राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय सिरोही में रिक्त सीटों पर प्रवेश प्रारंभ

सिरोही, 15 सितम्बर। राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय सिरोही में वर्तमान सत्र के लिए ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्चात् रिक्त रही सीटों पर महाविद्यालय स्तर पर ऑफलाइन प्रवेश प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी गई है। संस्थान में वर्तमान में चार ब्रांचों इलेक्ट्रोनिक्स, इलेक्ट्रोनिक्स (रोबेटिक), इलेक्ट्रीकल एवं कम्प्यूटर साइंस में प्रथम एवं द्वितीय वर्ष में कुछ सीटें खाली रह गई है। महाविद्यालय स्तर पर ही प्रवेश प्रारंभ करते हुए महाविद्यालय में प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए योग्यता 10वीं उत्तीर्ण है। द्वितीय वर्ष में प्रवेश के लिए योग्यता 12वीं मैथ्स साइंस वोकेशनल उत्तीर्ण हैं। द्वितीय वर्ष में सीधे प्रवेश के लिए 15 सितंबर तक कॉलेज में फॉर्म जमा करवाकर 16 सितंबर को काउंसलिंग में भाग लेना है। जबकि प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए 18 सितम्बर तक कॉलेज में फॉर्म जमा करवाकर 19 सितम्बर को काउंसलिंग में भाग लेना है।

प्राचार्य ने बताया कि प्रतिदिन प्राप्त आवेदनों की मेरिट बनाकर उसी दिन व काउंसलिंग द्वितीय वर्ष के लिए 20 सितंबर तक तथा प्रथम वर्ष के लिए 22 सितंबर तक रहेगी।

Categories