प्रशासनिक

जिला प्रशासन एवं सेंटर फॉर माइक्रो फाइनेंस के मध्य एमओयू पर किए हस्ताक्षर

सिरोही, 22 सितंबर। जिले के सर्वांगीण विकास को केंद्र में रखते हुए गुरुवार को जिला प्रशासन एवं सेंटर फॉर माइक्रोफाइनेंस संस्था (सीएमएफ) के मध्य साझा सहमती पत्र (एमओयू.) पर हस्ताक्षर किए गए। टाटा ट्रस्ट्स की सहयोगी संस्था सीएमएफ विगत 5 वर्षों से सिरोही जिले के आबूरोड़ एवं पिंडवाड़ा ब्लॉक में “ट्रांसफॉर्मेशन इनिशिएटिव” परियोजना के तहत विभिन्न आयामों पर कार्य करती आई है। इसी कार्य को आगे जारी रखने हेतु एवं जिले के अन्य ब्लॉक में विकास संबंधी कार्यों को बढ़ावा देने हेतु एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। इस अवसर पर जिला कलक्टर डॉ. भंवर लाल एवं सम्बंधित विभागों के अधिकारी तथा सीएमएफ संस्था से कार्यकारी निदेशक मलिका श्रीवास्तव, जनरल मैनेजर विजय सिंह व कुमार रंजन एवं टीम लीड्स मौजूद थे।

इस अवसर पर मलिका श्रीवास्तव ने बताया कि इस एमओयू के तहत संस्था दो मुख्य आयामों पर कार्य करेगी। इसमें शिक्षा के अंतर्गत जिले के समस्त आंगनवाड़ी केंद्रों पर शाला-पूर्व शिक्षा एवं देखभाल (ईसीसीई) एवं उच्च प्राथमिक स्तर की कक्षाओं के साथ बुनियादी स्तर-आधारित कार्य एवं कक्षा-स्तर पर काम किया जाएगा, जिसमें शिक्षा विभाग और महिला एवं बाल विकास विभाग के सहयोग से कार्य होगा। वहीं दूसरे आयाम के तहत जल सुरक्षा और आजीविका पर कार्य किया जाएगा। इसमें जल संरक्षण एवं उसकी गुणवत्ता जिसमें फ्लोराइड निराकरण पर प्रमुखता से गांवों में कार्य होगा। साथ ही महिलाओं को केंद्र में रखते हुए माहवारी स्वच्छता प्रबंधन पर भी जागरूकता लाई जाएगी। इन कार्यों के लिए सरकार के विभिन्न विभाग जिनमें कृषि विभाग, उद्यान विभाग, कृषि विज्ञान केंद्र, ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग, चिकित्सा स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, जलग्रहण विकास एवं भूसंरक्षण विभाग व जल संसाधन विभाग के सहयोग से विकास कार्यों को किया जाएगा।

Categories