धर्म की शरण मे रहकर दान पुण्य कर जीवन को सफल बनाओ: लोढ़ा
सिरोही, 02 जून। सिरोही के विधायक संयम लोढा ने कहा है कि व्यक्ति को अपने कर्तव्यों के साथ साथ धर्म की शरण मे रहकर यथाशक्ति दान पुण्य कर मानव जीवन को सार्थक बनाना चाहिए ।
लोढा ने आज कैलाशनगर में 5 करोड़ की लागत से बनने वाले मातुश्री पुरीबाई पुनमाजी माली टोरसो राजकीय महाविद्यालय की आधारशिला रखने के बाद आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में विचार रखते हुए यह बात कही ।
उन्होंने कहा कि बिलेश्वर महादेव की असीम कृपा से वे कैलाशनगर के विकास के लिए लगातार प्रयत्नशील है और उसी का नतीजा है कि आज उपतहसील मुख्यालय पर भी मुख्यमंत्री गहलोत ने उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कालेज स्वीकृत कर दिया । कालेज खुलवाने की बात शिवगंज के पूर्व प्रधान अचलाराम माली ने मुझे कही जिस पर मैने मुख्यमंत्री को कन्विंस कर यह कालेज स्वीकृत करवाया और मुझे यह बताते हुए प्रसन्नता है कि कॉलेज की घोषणा होते ही पुनमाजी माली परिवार के प्रमुख व मेरे मित्र शंकरलाल माली ने मुझे फोन किया कि हमारा परिवार कालेज भवन बनाकर देने को इच्छुक है ।
उन्होंने इस परिवार की भावना को ध्यान में लेते हुए उन्हें यह मौका दिलवाया ओर मात्र 11 दिन में सरकार व इनके ट्रस्ट के साथ एक एमओयू 25 अप्रेल को साइन करवाया ।
पुनमाजी माली परिवार की ओर से कॉलेज भवन बनाने के लिए उन्होंने उनके पुत्र शंकरलाल, समरथमल, चुन्नीलाल, भगाराम व प्रकाश कुमार माली व उनकी धर्मपत्नियो श्रीमती सीता,लक्ष्मी,मंगनी देवी,चंदा व संगीत का साफा व शाल ओढ़ाकर जिला प्रशासन की ओर से तहसीलदार नीरजा कुमारी ने माला पहनाकर अभिनंदन कर उनका आभार व्यक्त किया । लोढा ने कहा कि क्षेत्र की जनता व मैं इस परिवार के इस सामाजिक सरोकार के उपकार को सदा याद रखेंगे।
दान के महत्व की चर्चा करते हुए कहा कि जब गुजरात मे भूकम्प आया तो पावापुरी तीर्थ में आचार्य भगवन्तों की धर्म सभा चल रही थी और पावापुरी तीर्थ के संस्थापक स्व. बाबुकाका ने जैसे ही आचार्य भगवंत कलापूर्ण सूरिजी ने कच्छ के भूकम्प में मदद की बात की तो एक ही मिनट में बाबुकाका ने एक करोड़ की राशि मदद में देने की घोषणा की तो 15 मिनट में दान का महत्व समझने वालों ने 15 करोड़ की राशि देंकर एक नया इतिहास बना दिया तब मैंने इसका कारण पूछा तो बाबुकाका ने बताया कि जो व्यक्ति ऐसे वक्त मुक्त हस्त से दान करता है उसको कई गुणा राशि अर्जित होती है । इसलिए आप जो भी जीवन मे अर्जित करो तो उसका कुछ भाग परोपकार में भी खर्च कर सामाजिक आवश्यकताओं की पूर्ति करो।
उन्होंने कहा कि कैलाशनगर क्षेत्र जालोर व सिरोही जिले से जुड़ा हुआ है और यहां कालेज बनने से दोनों जिलो के स्टूडेंट्स लाभान्वित होंगे। उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में दिए दान को महादान बताते हुए सभी अपस्थित लोगो से कहा कि कोई शिक्षा से वंचित नही रहे इसका पूरा ध्यान रखे ।
महाराष्ट्र से आये पूर्व इनकम टैक्स चीफ कमिश्नर गिरीश दवे ने कहा कि जीवन मे आगे बढ़ने के लिए सपने देखने जरूरी है और सपने देखने के लिए शिक्षा जरूरी है । उन्होंने इस पिछड़े इलाके में कॉलेज खुलवाने के लिए विधायक संयम लोढा का व भवन बनाने के लिए पुनमाजी नारायण जी माली परिवार को बधाई देते हुए कहा कि इस परिवार ने खुद तो उच्च शिक्षा ग्रहण नही की लेकिन अपने क्षेत्र के बच्चों को उच्च शिक्षा दिलाने के लिए मिल के पत्थर जैसा यादगार काम कर अपने माता पिता को पीढ़ी दर पीढ़ी अमर कर दिया।
प्रारम्भ में सिरोही के सामाजिक कार्यकर्ता व पावापुरी ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी महावीर जैन ने कहा कि आज जो यह कालेज बनने जा रहा है और क्षेत्र में जो सड़को का जाल बिछ रहा है उसके लिए सिरोही - शिवगंज क्षेत्र की जनता को जितना धन्यवाद दिया और कहा कि यह सभी विधायक संयम लोढा के अथक प्रयास से संभव हुआ है उन्होंने दिनरात मेहनत कर 4 सालों में सिरोही व शिवगंज विधानसभा क्षेत्र की तस्वीर बदल दी है । राजस्थान में कैलाशनगर एक ऐसा कालेज है जिसका इतना फास्ट काम हुआ और आज मात्र 36 दिन में शिलान्यास तक हो गया । उन्होंने भामाशाह माली परिवार को बधाई देते हुए कहा कि सम्पूर्ण माली समाज इस कार्य से बहुत आनंदित है।
सुबह शुभ मुहूर्त में माली परिवार ने विधि विधान के साथ भूमि पूजन किया और फिर विधायक संयम लोढा ने भवन की आधाशिला रखी और शिलालेख का अनावरण किया । विधायक संयम लोढा का ढोल ढमाकों के साथ ग्रामवासियों व माली समाज ने गर्म जोशी के साथ सामैया कर मालाओं से स्वागत किया।
समारोह में ग्राम पंचायत के सदस्यों ने सरपंच तेजाराम मीणा के साथ मुख्यमंत्री सलाहकार विधायक संयम लोढा का कालेज खुलवाने के लिए ओर पुनमाजी माली परिवार के पांचों भाइयों का साफा व माला से स्वागत किया ।
समारोह में संत रूपमुनिजी ,साध्वी सत्यानंद गिरी जी, सहित अन्य महात्माओं ने माँ सरस्वती की तस्वीर के आगे दीप प्रज्वलित कर पूजा अर्चना की । सभी महात्माओं का भामाशाह परिवार की ओर से माला व शाल ओढ़ाकर वंदन कर आशीर्वाद लिया गया ।
सिरोही माली समाज सेवा संस्थान ( 22 परगना) के अध्यक्ष चतराराम माली सहित अनेक परगनो की ओर से भामाशाह परिवार का समाज को गौरान्वित करने वाले इस कार्य के लिए अभिनंदन साफा व चुंदड़ी पहनाकर किया गया । माली समाज के रघु भाई व मगन भाई पी माली के परिवाजनों ने व पूर्व प्रधान अचलाराम माली , सिरोही के पूर्व सभापति ताराराम माली,राजस्व विभाग की ओर से तहसीलदार नीरजा कुमारी व नायब तहसीलदार के नेतृत्व में राजस्व कार्मिको ने भी मालाओं से स्वागत कर खुशी व्यक्त की ।विकास अधिकारी मेडम विश्नोई ने भी भामाशाह परिवार को शुभकामनाए दी ।
कालेज प्रभारी प्रोफेसर डॉ उर्मिला परिहार ने आभार व्यक्त किया और समारोह का संचालन कार्तिकेय शर्मा ने किया । समारोह में भामाशाह परिवार की ओर से सभी अतिथियों व माली समाज परगनो के प्रमुखों व कैलाशनगर ठाकुर गंगासिंह देवड़ा,झाड़ोलीवीर ठाकुर सहित अनेक गावो से पधारे प्रमुख लोगो का साफा पहनाकर स्वागत किया गया।
यह बड़ी सौगात हैरू कलक्टर
समारोह की अध्यक्षता जिला कलक्टर डॉ भवंरलाल को करनी थी लेकिन राज्यपाल के कार्यक्रम में व्यस्त होने से वे नही आ सके इस कारण उन्होंने शिलान्यास पर अपनी शुभकामना प्रेषित करते हुए कहा कि कैलाशनगर क्षेत्र में यह कालेज आने वाली पीढ़ी के लिए सरकार व भामाशाह परिवार की बहुत बड़ी सौगात है।