मतदाता जागरूकता के लिए विशेष कार्यक्रम के तहत हो रही प्रतियोगिताए
सिरोही, 16 अक्टूबर। जिले में मतदाता जागरूकता के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जा रहें है। इसी कडी में जिले में स्कूल व काॅलेज शिक्षा में वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विधानसभा चुनाव 2023 में नव मतदाता की भूमिका होने पर वाद-विवाद के माध्यम से जिले के पांचो ब्लाॅको में जागरूकता अभियान के तहत् कार्यक्रमो का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों द्वारा मतदान प्रक्रिया की थीम हर दिव्यांग करें मतदान के द्वारा वाद-विवाद के माध्यम से पक्ष एवं विपक्ष के द्वारा सिरोही जिले के करीब 17510 बच्चों ने वाद-विवाद प्रतियोगिता में भाग लेकर मतदान के प्रति जागरूक किया गया। जिसमें पूरे जिले से प्रतियोगिता में 612 बच्चों ने भाग लिया। प्रतियोगिता को सुनने वाले सभी विद्याथियों को मतदाता जागरूकता के तहत् भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्मित विशेष एप- 1. वीएचए- के माध्यम से निर्वाचन सूची में नाम जुडवाना, नाम पता संशोधन व मोबाईल नम्बर लिंक करना, मृत्यु स्थानांतरण आदि कारणो से वोटर लिस्ट से नाम पृथक करना,वोटर आईडी को आधार से लिंक करना, ई-ऐपिक डाउनलोड, ईवीएम संबंधी जानकारी प्राप्त करना बताया, 2. सक्षम- इसके माध्यम से दिव्यांग पंजीकरण करवा सकते है, संशोधन करवा सकते है, व्हीलचेयर के लिए आवेदन, मतदान सूची में नाम खोजने, बूथ की जानकारी, दिव्यांग को घर बैठे वोट देने की सुविधा की जानकारी दी, 3. सीविजिल- विद्यार्थियों को सत्य व ईमान से सरकार बने मतदान से की थीम पर किसी संदिग्ध व गडबडी की सूचना डाली जा सकती है जिस पर आॅडियो/वीडियो की सुविधा भी है इसमें शिकायत के बाद 100 मिनट के अन्दर शिकायत के निवारण की जानकारी दी गई , 4. सुविधा केंडिडेट- उम्मीदवारों को उनके नामांकन और चुनाव प्रचार आदि से संबंधित चाही गई अनुमति की स्थिति की जाॅच करने की सुविधा की जानकारी दी 5. केवाईसी- केंडिडेट के बारे में सम्पूर्ण जानकारी केवाईसी एप के माध्यम से मतदाता जान सकता है की जानकारी दी । ’‘पछतावा नही पडताल करे पूर्ण विवेक से मतदान करे ‘‘ मतदान की थीम को समझाया गया है। साथ ही समस्त विद्यार्थियों का एप्लीकेशन डाउनलोड करवायी गई एवं अपने नजदीकी पाॅच-पाॅच मतदाताओं को एप्लीकेशन डाउनलोड करवाकर 25 नवम्बर 2023 को निर्भिक होकर मतदान करने को प्रेरित किया गया है। काॅलेज शिक्षा के अन्तर्गत वाद-विवाद प्रतियोगिता में पक्ष में प्रथम स्थान-भूमिका रावल, द्वितीय स्थान-याशिका रावल एवं विपक्ष में प्रथम स्थान- कपिल अग्रवाल, द्वितीय स्थान- पियूष दवें का रहा।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं स्वीप कार्यक्रम के प्रभारी अधिकारी राजेश मेवाडा ने बताया कि विधानसभा आम चुनाव के मध्यनजर विद्यालयों एवं काॅलेजों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं एवं चुनाव से जुडे समस्त 21 विभागों के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित कर मतदाताओं को जागरूक किया जाएगा। तय कार्यक्रमानुसार 18 अक्टूबर को रंगोली प्रतियोगिता, 20 को पोस्टर एवं 23 अक्टूबर को निबंध प्रतियोगिताए होगी। इसी प्रकार 25 अक्टूबर को सभी 21 विभागों को चुनाव संबंधी जानकारी, 27 को ईवीएम संबंधी डिजिटल जानकारी, 30 अक्टूबर को ईएलसी बैक, एक नवम्बर को पर्ची पर मतदाता स्कैच, 3 को मोहल्ला बैठक, 6 को मतदाता जागरूकता के लिए रैली व अन्य कार्यक्रम, 8 को मतदाता जागरूकता शपथ, 10 को वाहन प्रचार तथा 16 से 20 नवम्बर तक मतदाता जागरूकता रथ निकाला जाएगा।