विधानसभा चुनाव 2023

सिरोही के तीनों विधानसभा में सांय 5 बजे तक 63.62 प्रतिशत मतदान रहा

सिरोही, 25 नवम्बर। विधानसभा आम चुनाव, 2023 के लिए स्थापित नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रातः 7 बजे से मतदान शुरू हो गया और सांय 5 बजे तक तीनों विधानसभा क्षेत्र में 63.62 प्रतिशत मतदान, जिसमें विधानसभा क्षेत्र सिरोही में 61.69 प्रतिशतपिंडवाडा- आबू में 63.68 प्रतिशत एवं विधानसभा क्षेत्र रेवदर में 65.65 प्रतिशत मतदान हुआ।

 

प्रातः 9 बजे तक

तीनों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 9.54 प्रतिशत मतदान, जिसमें विधानसभा क्षेत्र 146 सिरोही-शिवगंज में 9.2 प्रतिशत, 147 पिंडवाडा- आबू में 9.43 प्रतिशत एवं 148 रेवदर विधानसभा क्षेत्र में 10 प्रतिशत मतदान हुआ।

प्रातः 11 बजे तक

तीनों विधानसभा क्षेत्र में 24.19 प्रतिशत मतदान, जिसमें विधानसभा क्षेत्र सिरोही में 22.58 प्रतिशत, पिंडवाडा- आबू में 24.93 प्रतिशत एवं विधानसभा क्षेत्र रेवदर में 25.33 प्रतिशत मतदान हुआ।

दोपहर 1 बजे तक

तीनों विधानसभा क्षेत्र में 39.24 प्रतिशत मतदान, जिसमें विधानसभा क्षेत्र सिरोही में 39.01 प्रतिशत, पिंडवाडा- आबू में 36.84. प्रतिशत एवं विधानसभा क्षेत्र रेवदर में 41.43 प्रतिशत मतदान हुआ।

अपरान्ह 3 बजे तक

तीनों विधानसभा क्षेत्र में 53.55 प्रतिशत मतदान, जिसमें विधानसभा क्षेत्र सिरोही में 53.15 प्रतिशत, पिंडवाडा- आबू में 52.49 प्रतिशत एवं विधानसभा क्षेत्र रेवदर में 54.82प्रतिशत मतदान हुआ।

सांय 5 बजे तक

तीनों विधानसभा क्षेत्र में 63.62 प्रतिशत मतदान, जिसमें विधानसभा क्षेत्र सिरोही में 61.69 प्रतिशत, पिंडवाडा- आबू में 63.68 प्रतिशत एवं विधानसभा क्षेत्र रेवदर में 65.65 प्रतिशत मतदान हुआ।

Categories