प्रशासनिक

पीएचसी और उपस्वाथ्य केन्द्र के नाम के आगे लिखना होगा आयुष्मान आरोग्य मन्दिर, आरोग्यम परम धनम्

 

सिरोही– चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में खोले गए हैल्थ वेलनेस सेंटरों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के नाम बदल रहा है। केंद्र सरकार ने आयुष्मान भारत योजना को लेकर बड़ा फैसला लिया है। सरकार के फैसले के बाद राज्यों में आयुष्मान भारत-स्वास्थ्य और कल्याण केंद्रों का नाम बदला जाएगा। इन केंद्रों का नाम बदलकर आयुष्मान आरोग्य मंदिर रखा गया है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि जिले में स्वास्थ्य कल्याण केंद्रों का नाम और ब्रांडिंग बदल जाएगी। स्वास्थ्य कल्याण केंद्र अब आरोग्य मंदिर होंगे और उनका रंग हल्का पीला होगा। सभी आरोग्य मंदिरों पर आरोग्यम परम धनम् भी लिखा जाएगा। इस संबंध में केंद्र और राज्य सरकार की ओर से दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

सीएमएचओ डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि आयुष्मान भारत स्वास्थ्य कल्याण केन्द्रों का नाम बदलकर आयुष्मान आरोग्य मंदिर किया जायेगा। इसके अलावा इन पर नियमानुसार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, उप स्वास्थ्य केंद्र भी लिखा होगा। इसके अलावा ब्लॉक और जिले का नाम भी लिखा होगा।

सीएमएचओ डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि 'आरोग्यम परमं धनम' जिले की एबी एचडब्ल्यूसी पोर्टल पर नये नाम वाले इन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, उप स्वास्थ्य केन्द्रों की तस्वीरें अपलोड करने को कहा गया है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) का लोगो केंद्रों में बरकरार रखा जाएगा। नये नाम वाले एबी एचडब्ल्यूसी की नई टैगलाइन आरोग्यम परमं धनम होगी।

Categories