खास खबर

पुस्तकालय की छत से पानी टपक रहा है।

मामला आया सामने राजकीय महाविद्यालय सिरोही के विज्ञान संकाय कि स्थित

संयोजक - हरीश दवे

राजकीय महाविद्यालय सिरोही के विज्ञान संकाय में स्थित पुस्तकालय की छत से पानी टपक रहा है।

आशंका के चलते लाइब्रेरी के टायलेट ओर बाथरूम बन्द कर दिए है क्यू की 15 दिवस पूर्व विज्ञान भवन के कोने पे सभा भवन बारिश के दौरान जर्जर होने से ढह गया।लाइब्रेरी की तरफ जाने वाली सड़क पूर्णतया टूट फुट चुकी है।तथा परिसर में पशु पालको के पशु ओर बेसहारा गोवंश चारे की तलाश में झुंड के साथ आते हैं तथा बन्दर भी लाइब्रेरी मार्ग पे उछल कूद मचाते है और सीसीटीवी के कैमरे ओर इंटरनेट की केबल में तोड़ फोड़ करने से डिजिटल लाइब्रेरी व्यवस्था में विद्यार्थियों को पुस्तके नही मिलती।

अगर समय रहते महाविद्यालय प्रशाशन ओर पीडब्ल्यूडी ने कॉलेज लाइब्रेरी की बदहाली में सुधार और टपकती छत की मरम्मत नही करवाई तो कभी भारी नुकसान की संभावना से इनकार नही किया जाता।

लाइब्रेरी के सामने से विज्ञान भवन तक घास ओर झाड़ी की भरमार हो गई है विद्यार्थियों ने कहा कि हमे लाइब्रेरी आने में टूटी सड़क बन्दर ओर आवारा पशुओं से भारी संमस्या हो रही है।वही लाइब्रेरियन गजेंद्र सिंह ने कहा कि हमने पीडब्ल्यूडी को अनेक बार इस बाबत कहा आज अभियंता देख के गए है ओर काम शुरू करने को कहा है।

Categories