जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह, 2024 हर्ष,उमंग और उत्साह से मनाया गया, राज्यमंत्री ओटाराम देवासी ने झंडारोहण किया
सिरोही, 26 जनवरी। जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह, 2024 हर्ष, उमंग और उत्साह से मनाया गया।
अरविंद पेवेलियन में आयोजित मुख्य जिला स्तरीय समारोह में प्रदेश के ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज ,आपदा प्रबंधन, सहायत एवं नागरिक सुरक्षा विभाग के राज्यमंत्री ओटाराम देवासी ने राष्ट्रीय ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण किया और मार्च पास्ट की सलामी ली।
मार्च पास्ट में राजस्थान सशस्त्र बल, राजस्थान पुलिस, राजस्थान महिला पुलिस, राजस्थान गृह रक्षा दल, सीनियर डिवीजन एनसीसी एवं सीनियर विंग एनसीसी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सिरोही, एसपीसी नवीन भवन एवं गाईड रेंजर दल राबाउमावि सिरोही, अजित विद्या मंदिर छात्र एवं छात्राएं, आदर्श विद्या मंदिर, सेंटपाॅल एवं ईमानुअल मिशन स्कूल, जेकेडी स्कूल की टुकड़ियों ने भाग लिया।
अतिरिक्त जिला कलक्टर डाॅ. भास्कर विश्नोई ने महामहिम राज्यपाल के संदेश का पठन किया। विभिन्न स्कूल की करीब 1000 छात्र-छात्राओ द्धारा व्यायाम प्रदर्शन किया गया। छात्राओ द्धारा सामुहिक लोक गीत व नृत्य से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दी गई। मुख्य अतिथि द्धारा उत्कृष्ट कार्य करने वालो को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
मार्च पास्ट में प्रथम स्थान सीनियर डिवीजन एनसीसी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सिरोही, द्धितीय इम्मानुअल स्कूल छात्रा एवं तृतीय स्थान स्काउट गाईड छात्रा ने प्राप्त किया, व्यायाम में प्रथम स्थान आदर्श विद्या मंदिर सिरोही, द्धितीय स्थान बाल मंदिर स्कूल एवं तृतीय स्थान महात्मा गांधी पुराना भवन सिरोही ने प्राप्त किया, इसी प्रकार झांकिया में प्रथम स्थान कृषि विस्तार, द्धितीय महिला एवं बाल विकास एवं तृतीय स्थान जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग सिरोही की झांकी रही , जिन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
जिला कलक्टर शुभम चौधरी, जिला पुलिस ज्येष्ठा मैत्री, जिला प्रमुख अर्जुन राम पुरोहित, सभापति महेन्द्र मेवाडा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजेश मेवाडा, उपखंड अधिकारी भावनासिंह, प्रधान हंसमुख कुमार, जिला परिषद सदस्य लुम्बाराम चैधरी, दलीपसिंह मांडाणी, नगर परिषद के पूर्व सभापति ताराराम माली, सुरेश कोठारी, जिला स्तरीय अधिकारी समेत अन्य जनप्रतिधिगण मौजूद थे। समारोह में मंच संचालन:-कार्तिकेय शर्मा, राजेश बारबर, प्रतिभान आर्य व राकेश पुरोहित के द्धारा किया गया।