खास खबर

पर्युषण पर्व व अनंत चतुर्दशी में मास कि दुकान बंद रहेगी - उज्ववल राठौड़

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

संयोजक - गोयल

स्वायत शासन के निदेशक एव संयुक्त सचिव उज्ववल राठौड़ दिए निर्देश

राजस्थान सरकार ने पर्युषण पर्व को देखते हुए समस्त नगर पालिकाओं ओर परिषदों को विशेष तिथियों में मास आदि की दुकाने बंद रखवाने के निर्देश दिए है।

जानकारी के अनुसार राज्य सरकार स्वायत शासन के निदेशक एव संयुक्त सचिव उज्ववल राठौड़ ने समस्त नगर परिषदों ओर पालिकाओं को लिखित में निर्देश देकर कहा है कि इन दिनों जैन समुदाय के पर्युषण पर्व को देखते हुए

विशेष तिथि 2 सितम्बर को पर्युषण, 3 सितम्बर को संवत्सरी ओर 12 सितम्बर को अनंत चतुर्दशी पर शहर में चल रही मांस ओर मच्छी की आदि की दुकाने बंद की रखी जावे।

ज्ञात रहे इसे पूर्व भी पर्युषण पर्व को देखते हुए दुकाने बन्द रखने के निर्देश दिए थे ।

जिसे लेकर हर वर्ष इस पर्व को देखते हुए दुकाने बन्द रखी जाती है । 

Categories