खास खबर

आज हुआ संवत्सरी प्रतिक्रमण एवम सामूहिक क्षमापना

सिरोही । पर्युषण महापर्व के आठवें अंतिम दिन सोमवार को देश के सभी जैन उपासरो में आचार्य भगवंतों वीं, के, गुरु की पावन निश्रा में शाम 3 बजे से सामूहिक प्रतिक्रमण हुआ।

सुबह साधु साध्वी भगवंतों के प्रवचन हुए जिसमे प्राचीन ग्रंथों मे उलेखित तीर्थंकरों की जीवनी एवम त्याग व तपस्याओ पर प्रकाश डाला गया।

इस दिन हर जैन धर्म का अनुयायी सुबह मन्दिरो में जाकर परमात्मा की पूजा अर्चना की गई व प्रवचन सुना गया । इस अंतिम दिन को सवंत्सरी पर्व भी कहा जाता है और इस दिन भक्तगण अपनी इच्छानुसार उपवास,आयम्बिल या एकासना किए गए।

 

शाम को प्रतिक्रमण की क्रिया करते हुए आपस मे वर्ष भर में जाने अनजाने में किसी भी तरह से किसी का भी दिल दुखाया हो या कोई गलती की हो या कटु शब्द कहे हो तो उसके लिए खुले मन से क्षमा मागी गई जिसे जैन धर्म मे " मिच्छामिदुक्डम" कहते है।

प्रति वर्ष यह आयोजन होता है और कल पालणा पाँचम को क्षमापना पर्व के रुप मे परमात्मा को साथ मे लेकर शोभायात्रा निकाली जाती है सुबह 9:00 बजे जैन वीसी से शोभा यात्रा का आयोजन होगा और सुबह 30 उपवास,15 ,8 व तेले की तपस्या का तपस्वी पारणा कराए जाएंगे इनके लाभार्थी बलवीर जी मडिया रहेंगे। यह जानकारी लाला जैन ने दी।

कल होगा भव्य वरघोड़ा

जैन वी सी से प्रारंभ होगा
दिनाँक : 3 सितम्बर 2019 - मंगलवार।भादरवा सूद - ५ - (पंचमी)। सुबह : 9 :00 बजे जैन वीशी से प्रारंभ होगा।

शुभ निश्रा
प.पु.गुरुकृपाप्राप्त मुनी श्री विश्वोदयकीर्तिसागरजी म.सा (V.k.guruji) एवम पूज्य साध्वीजी संवेगयशा श्रीजी आदी ठाना

विशेष सूचना
👉श्रावक बंधु को सफेद वस्त्र कुर्ता - पायजामा में आना होगा।
👉श्राविका बहेनो को चुनरी में आना फरजियात है।
👉वडील श्रावको को सफेद वस्त्र और साफा में आना होगा।
👉पाठशाला के बच्चो को पाठशाला के ड्रेश में आना होगा।
👉युवा युवती को ड्रेश के साथ मे दुपट्टा अनिवार्य है।
👉 युवान युवतियों को नम्र निवेदन फैंसी ड्रेश जीन्स विगेरे बीभत्स वस्त्र में नही आए।
👉मंडल की महिलाएं मंडल की साड़ी में ही आए।

Categories