पारणा पांचम के दिन जैन समाज द्वारा भव्य वरघोडॉ निकाला गया
सिरोही ब्यूरो न्यूज़
आज सुबह 9 बजे जैन वी सी से प्रारंभ हुआ।प.पु.गुरुकृपाप्राप्त मुनी श्री विश्वोदयकीर्तिसागरजी म.सा एवम पूज्य साध्वीजी संवेगयशा श्रीजी आदी ठाना।की शुभ निश्रा में प्रारंभ हुआ।
शोभा यात्रा में चांदी का रथ आकर्षण का केंद्र था और सभी तपस्या को सम्मान करके सजी हुई जीप मैं बिठाया गया जैन समाज के युवा युक्ति गाजे-बाजे के साथ शोभायात्रा में नाचते रहे
शोभा यात्रा जेबीसी से प्रारंभ होकर मुख्य मार्गो से होते हुए आयुर्वेदिक चौराहे से थुब की वाड़ी में वर्गोडे का समापन हुआ
श्रावक बंधु सफेद वस्त्र कुर्ता - पायजामा एवम वडील जन भी सफेद वस्त्र और साफा पहन तथा श्राविका बहन चुनरी एवम आकर्षक परिधानों में सज धज के चल रहे थे।
पुलिस को सूचना के बाद भी नहीं की व्यवस्था
आज जैन समाज के वरर्गोडे के अंदर पुलिस द्वारा किसी भी प्रकार से कोई व्यवस्था नहीं की प्रार्थना पत्र देने के बावजूद भी एक भी पुलिसकर्मी शोभायात्रा में नहीं पहुंचा
इस प्रकार पुलिस प्रशासन की व्यवस्था नहीं होने के कारण कई बड़ा हादसा भी हो सकता था अगर ऐसा हो जाता तो इसके जिम्मेदार कौन होता जब सूचना नहीं दी होती तो उसके लिए तो जैन समाज जिम्मेदार होता और सूचना देने के बावजूद भी पुलिस प्रशासन द्वारा इतनी लापरवाही बरती गई कि आज एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया कुंदन होटल के पास एक औरत राजस्थान रोडवेज बस के चपेट में आने से बच गई राजस्थान रोडवेज बस को रोकने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं रुकीं अगर प्रशासन इसके ऊपर संज्ञान ले जौ कर्मचारियों द्वारा लापरवाही बरती गई है उसके ऊपर क्या पुलिस कैप्टन संज्ञान लेंगे
नगर परिषद के कर्मचारियों का रहा सहयोग
शोभा यात्रा के दौरान नगर परिषद के कर्मचारियों द्वारा ट्रैफिक पुलिस की भी व्यवस्था की भी व्यवस्था नगर परिषद के कर्मचारियों द्वारा की गई जैन समाज ने उन्हें तहे दिल से धन्यवाद दिया आज जिस प्रकार नगर परिषद के कर्मचारियों द्वारा जिस तरह शोभायात्रा बढ़ रही थी उस तरह नगर परिषद के कर्मचारियों द्वारा बीच रास्ते से पशु और गाड़ियों को साइड में करने की व्यवस्था नगर परिषद के कर्मचारी द्वारा की गई
पाठशाला के बच्चो पाठशाला के गणवेश में आये शोभा यात्रा में युवा युवती को ड्रेश के साथ मे दुपट्टे में तथामंडल की महिलाएं मंडल की साड़ी पहन कर शोभा यात्रा की रौनक बढ़ा रही थी।