राजनीतिक

अन्नदाता खेती के माध्यम से कर रहे देश की सच्ची सेवा : पटेल

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

किसान पर्यावरण को संरक्षण देकर करे सपना साकार लोकसभा सिरोही जालौर सांसद देवजीभाई पटेल ने मंगलवार को खेतेश्वर जन्म स्थलीय बिजरोल खेड़ा ऋषि श्री खेताराम जी महाराज के दर्शन किए एवं कृषि विज्ञान केंद्र जालौर द्वारा जल शक्ति अभियान के तहत आयोजित किसान मेले में किसानों को संबोधित किया।

इस अवसर पर सांसद पटेल ने कहा कि गुरूकुल पुराने संस्कार एवं संस्कृति बनाये रखते है, गुरूकुल के संस्कार हमेषा बच्चो एवं समाज को नई उच्चाईया प्रदान करते हैं।

इस दौरान सांसद पटेन ने पौधारोपण कर उपस्थित ग्रामीणों को पर्यावरण संरक्षण का संदेष दिया।

इसी प्रकार सांसद पटेल ने किसान मेले में संबोधित करते हुए कहा कि किसान जल संरक्षण करके धान उगाए जिससे जल संरक्षण के साथ-साथ जीवन सरंक्षण भी होगा क्योकि यदि अन्नदाता अनाज पैदा नही करेगा तो कोई सोना-चाॅदी खा कर जिन्दा नही रे पायेगा अन्नदाता खेती के माध्यम से देश की सच्ची सेवा कर रहे है। उन्होंने कहा कि किसान मकान के साथ वाॅटर र्हावेस्टेंगि सिस्टम भी लगाये जिससे वर्ष भर के लिए पेयजल हेतु षुद्ध पानी उपलब्ध हो सकें।

पटेल ने बताया कि किटनाषकों से होने वाली बिमारियों से बचने के लिए किसान अधिक से अधिक संख्या में जैविक खेती खेती करके अनाज पैदा करे इसी के साथ प्रधानमंत्री फसल बिमा योजना सहित सरकार की अनेकानेक जनकल्याणकारी योजनाओं को भी अधिकाधिक लाभ ले।

कृषि अधिकारियों को किसानों के साथ मिल कर किसानो की आय दुगुनी कैसे हो इस पर विचार विमर्च करने एवं किसानो की हर समस्यो के समाधान में सहयोगि बनने की हिदायत दी।

इस अवसर पर सांसद पटेल के साथ भीनमाल प्रधान धुखाराम पुरोहित, डांॅ. दिलीप कुमार वरिष्ठ वैज्ञानिक के.वी.के जालोर, डाॅ. नेहा गहलोत गृह विज्ञान विषेषज्ञ, डाॅ. प्रकाष चन्द यादव, सहित सैकडो किसान मोजुद रहे।

Categories