शिक्षक दिवस पर विद्यार्थियों को गणवेश किये वितरित, खिले चेहरे।
सिरोही ब्यूरो न्यूज़
साईनाथ सेवा संस्थान का शिक्षा के साथ हर क्षेत्र में कार्य सराहनीय।
संयोजक हरीश दवे
श्री साईनाथ सेवा संस्थान द्वारा शहर के कच्ची बस्ती व जंगली क्षेत्र में रहने वाले नौनिहालों के लिए चल रहे प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक दिवस अति उत्साह से मनाया गया। साथ ही बच्चों में गणवेश वितरित किए गए।
शिक्षक दिवस को लेकर बच्चे सवेरे से ही उत्सुक थे। विद्यालय के बाहर प्रांगण में कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानाचार्य रतन लाल पुरोहित द्वारा मंच संचालन के साथ हुई।
सर्वप्रथम मां शारदे, मां भारती व डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की तस्वीर के आगे दीप प्रज्वलित कर व माल्यार्पण मुख्य अतिथि पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी श्री गणपत सिंह देवड़ा, योगाचार्य भिक सिंह भाटी, एक्यू विशेषज्ञ खुशवंत त्रिवेदी, विक्रम सिंह झाला, हिन्दू वेव अध्यक्ष हिन्दू वेव गायत्री परिवार के रमेश मिस्त्री व संस्था अध्यक्ष विजय त्रिवेदी साथ ही राज. ब्राह्मण महासभा महिला जिला अध्यक्ष प्रिया त्रिवेदी के कर कमलों से हुई। मुख्य अतिथियों द्वारा डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन व शिक्षा पर विस्तृत व्याख्यान दिया।
श्री देवड़ा ओर भाटी ने डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्ण के सिरोहो में आगमन के संस्मरण सुनाए ओर शिक्षा और शिक्षक की भूमिका पर कहा कि शिक्षक के हाथ मे रास्ट्र का भविष्य है और समाज मे अनादि काल से गुरु और शिक्षक को माता पिता के साथ भगवान का दर्जा दीया है गुरुजनों का हमारे जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हिन्दू वेव के संयोजक हरीश दवे ने कहा कि भारत मे विधा का कभी व्यापार नही हुआ पर आज की मैकाली शिक्षा पूर्णतया व्यवसायिक हो गई है निजी स्कूलों की तगड़ी फीस,ट्यूशन खोरी,ओर कोचिंग की फीस ने छात्र ओर अभिभावक की कमर तोड़ दी है।उन्होंने श्री साईनाथ प्राथमिक विद्यालय वंचित वर्ग के बच्चों को खोलने ओर निशुल्क भोजन ,गणवेश बाल वाहिनी के कार्यो की सराहना करते हुए इसे विधा दान की मिसाल बताया।कार्यक्रम मेंअपने प्रेरणास्पद कार्यों के लिए मुख्य अतिथियों का संस्था प्रधान व सदस्यों द्वारा स्वागत किया गया।
फौज में अपनी जान की बाजी लगाकर जंग लगने वाले हमारे शहर के सेवानिवृत्त इंदर सिंह एवं करण सिंह का स्वागत हुआ
साथ ही राजेंद्र नरूका, गोपाल कृष्ण रावल ने भी शिक्षा व संस्कारों की महत्ता पर जोर दिया। संस्था अध्यक्ष विजय त्रिवेदी ने बताया कि भारत को विश्वगुरु बनाना है तो सभी बच्चों तक शिक्षा की ज्योत पहुंचनी चाहिए।
कार्यक्रम में नवाब खान, इंदर सिंह मकवाना, विक्रम यादव, निरंजन जैन, अमृत खत्री, करण शिंदल, महेंद्र शर्मा, सुरेंद्र सिंह, डिंपल त्रिवेदी, दीपिका कँवर, मान कँवर, लीला देवी, राम सिंह, उत्तम सगरवंशी, कन्हैया लाल, प्रकाश माली, कमल पंजाबी, मनीष सगरवंशी, मो.अजहरुद्दीन, राहुल सोनी, पंकज झाला, मनीष लखानी, युवराज सिंह, राजू जैन, शंकर माली, राजू माली, सिद्धार्थ देवासी आदि उपस्थित थे।