लोक देवता खेतला जी का वार्षिक मेला धूमधाम से सम्पन्न हुआ।
सिरोही ब्यूरो न्यूज़
पुराना बस स्टैंड देवेश्वर नाथ महादेव मंदिर के निकट लोक देवता खेतला जी का वार्षिक मेला बीती रात्रि धूमधाम से सम्पन्न हुआ।
जिसमें देर रात्रि तक चले सांस्कृतिक प्रोग्राम में खेतला जी सैकड़ो भक्त झूम उठे। सिरोही पुलिस उप अधीक्षक ओमकुमार,सिरोही कोतवाली सीआई बुद्धाराम विश्नोई ओर सेकड़ो नर नारियो समेत गणमान्य जनो ने भजन संध्या में भजनों व नृत्य प्रस्तुति का आनन्द लिया।
भादवा सुदी कृष्ण चतुर्दशी को सवेरे पूजा के बाद भोपाजी मिलाप जी के घर से गाजे बाजे के साथ ध्वजा लाई गई और शुभ मुहूर्त में सवा बारह बजे ध्वजारोहन हुआ।तथा सायंकाल महा आरती का पुण्य लाभ श्रद्धालुओं ने लिया।
महाआरती के दौरान भक्तो की दर्शनार्थ लाइन लग गई।इसके बाद आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत किया गया तथा विशाल भजन संध्या में एडवोकेट प्रकाश माली,माधुरी वैष्णव बालोतरा एन्ड पार्टी,शालू लक्की जटाधारी एन्ड पार्टी की झांकी आकर्षण का केंद्र रही।देर रात्रि तक चली भजन संध्या में एंकर अंजलि माली ने समा बांध दियाखेतलाजी मेले में आरती के बाद महाप्रसादी का वितरण हुआ।तथा आयोजन को सफल बनाने में श्री आशापुरा माता मंदिर टेकरी ट्रस्ट के अध्यक्ष छोगजी माली,सचिव प्रकाश दवे,उपाध्यक्ष गोविंदसिंह,सह सचिव प्रकाश बी माली,सरंक्षक ताराराम माली,मन्दिर निर्माण अध्यक्ष रघुनाथ माली,तथा विभिन्न व्यवस्थाओं में हनुमान टेकरि के सदस्यों व लक्ष्मण सुथार,विराजी देवासी,मगन मीणा,नंदू शाह, दलाराम माली,दिनेश माली,गणेश देवासी,गांधी भाई ने अभूतपूर्व व्यवस्थाएं की थी।।तथा पुलिस प्रशाशन ने सुरक्षा और यातायात नियंत्रण की पुख्ता व्यवस्था की थी।