खास खबर

हिन्दीं भाषा हमारे भावो और जज्बातो की भाषा हैं: प्राचार्य केके शर्मा

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

संयोजक हरीश दवे

महाविद्यालयए सिरोही में हिंदी विभाग के तत्वावधान में ष्हिंदी दिवसष्हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम में प्राचार्य डाॅण् केण् केण् शर्मा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि हिंदीभाषा हमारे भावों और जज्बातों की भाषा है। उसकी ऐतिहासिक विरासत बहुत ेदसमृद्ध है उन्होंने अमीर खुसरोका उदाहरण प्रस्तुत करते हुए हिंदी के वैश्विक स्वरूप को हिंदी गीतों और लोक गीतों के संदर्भ में स्पष्ट किया। उन्होंने हिंदी भाषा की असीम सम्भावनाओं को प्रकट करते हुए विद्यार्थियों को अधिकाधिक रूप से हिंदी का प्रयोग करनेके लिए प्रेरित किया।

 

इस अवसर पर काव्य.पाठ एवं आशुभाषण प्रतियोगिताएं तथा एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। काव्यपाठ प्रतियोगिता में राहुल जोशी, कला प्रथम वर्षद्धए आदित्य दवे ;विज्ञान तृतीय वर्षद्ध तथा अंजली माली, विज्ञान तृतीय वर्षद्ध एवं बलवंत देवासी;विज्ञान तृतीय वर्षद्ध ने क्रमशः प्रथमए द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। आशुभाषण प्रतियोगिता में अंजली माली, विज्ञान तृतीय वर्षद्ध तथा महेन्द्र कुमार कला प्रथमवर्षद्ध ने क्रमशः प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त किया। विचार गोष्ठी में अपने विचार व्यक्त करते हुए श्री अतुल भाटिया ने कहा कि हिंदी को पूर्ण रूप से विकसित करने हेतु हमें उसेह्दय से अपनाना होगा। श्री बीण् आरण् बिश्नोई ने कहा किहमें अपनी भाषा से प्रेम करना चाहिए और हिंदी का भविष्यप्रारम्भ से ही उज्जवल रहा है। प्रतियोगिताओं में निर्णायक की भूमिका श्री अतुल भाटियाए डाॅण् उषा चैहान एवं डाॅण् रीनाश्रीवास्तव ने निभाई। कार्यक्रम संयोजक डाॅण् शची सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया। परिणामों की घोषणा डाॅण् उषा चैहान ने की। विजेता प्रतिभागियों को पारितोषिक एवं प्रमाण पत्र प्रदान किये गये। कार्यक्रम का संचालन डाॅण् कैलाश गहलोत ने किया इस अवसर पर विद्यार्थीगण उपस्थित रहे।

Categories