खास खबर

जिसकी शिकायतें डिस्कॉम को आम जन करते है। लेकिन निवारण टोल नंबर पर करवाओ आप

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

संयोजक हरीश दवे

दिन-ब-दिन लोग परेशान हैं और परेशानी का कारण है विद्युत विभाग शिकायत करते हैं तो कहते हैं की टोल नंबर पर शिकायत दर्ज करवाई जब कभी बड़ा हादसा हो जाता है तब देखते रह जाते आखिर इसका समाधान कौन करेगा

जिला प्रशासन कठोर कदम क्यों नहीं उठाता ऐसी उदासीनता कितने दिन तक चलेगी अगर इसी प्रकार लोगों को समस्या का समाधान नहीं होगा तो जनता कहां जाएगी और सवालों के घेरे में विद्युत विभाग कई कर्मचारी कोई यहां पर वर्षों से जमे पड़े हैं कार्य के लिए बोलते हैं तो उसको फोन करो उसको फोन पर जब समस्या का समाधान एक ही फोन में नहीं होता है तो दर दर की ठोकर खाने को मजबूर होता है इसका जिम्मेदार कौन है

सिरोही की जनता कब तक सेहन करेगीअगर इसी प्रकार अधिकारियों का रवैया रहा तो और सिरोही शहर को भुगतना पड़ेगा रखरखाव के अभाव में बिजली कटौती करते रहते हैं

 

जब रखरखाव तो कुछ दिनों के लिए होता है लेकिन बार-बार विद्युत कटौती करना कहां तक उचित है और इस गर्मी में लोग परेशान हैं कोई सुनने वाला नहीं है इसका जिम्मेदार कौन

सिरोही नगर परिषद क्षेत्र में डिस्कॉम ने विधुत पोल अनेक स्थानो पर घर की दीवार एवम बालकोनी के निकट पोल खड़े किए है।भटकडा की एक गली में घरों के ऊपर से विधुत लाइने गुजर रही है।

महामंदिर के पीछे जलदाय विभाग की टँकी अस्पताल मार्ग पे,मोदी लाइन पीपल, विधुत वायर पर नीम की टहनी कभी भी गिर सकती है।जिसकी शिकायतें डिस्कॉम को आम जन करते है।पर उनकी सुनवाई नही होती।गत दिन शहर के कृष्णपुरी में मकान की छत से होकर गुजर रही

11केवी लाइन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई।

भाजपा नेता भवानी सिंह पाडीव का पौत्र मनजीत सिंह मंगलवार रात करीब 11 छत पर पढ़ाई कर रहा था, इसी दौरान उसका हाथ मकान के ऊपर से निकल रही 11 केवी लाइन को छू गया, इससे वह बुरी तरह झुलस गया, उसे गंभीर हालत में इलाज के लिये ट्रॉमा सेंटर लाया गया, यहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।।

घांची वाड़ा में बीपीएल परिवार कि महिला के जर्जर मकान के बाहर विधुत खम्बे से होने वाली दुर्घटना के अंदेशे में दुखड़ा सुनाया।अगर समय रहते जोधपुर विधुत वितरण निगम के संचालन ओर प्रबन्धन ने विधुत वायरों के मकान की छत से गुजरने बालकोनी से वायर ओर पेड़ो के झुरमुट में फंसे विधुत वायरों की समस्या का समाधान नही किया तो जन हानि की संभावना से इनकार नही किया जा सकता।तथा सिरोही नगर परिषद भी विधुत महकमे की सयुक्त योजना में पेड़ की टहनीया कटवाता।

Categories