खास खबर

दीन हीन गरीब, निराश्रित, वंचित के लिए कार्य करना संस्था का सराहनीय कदम - आयकर अधिकारी मौर्य।

श्री साईनाथ सेवा संस्थान का कार्य समाज के लिए अनुकरणीय

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

संयोजक हरीश दवे

श्री साईनाथ प्राथमिक विद्यालय में जिला आयकर अधिकारी बी.एल. मौर्य अपने व्यस्ततम दिनचर्या से कुछ समय निकाल सह धर्मपत्नी पहुंचे।

दीन हीन गरीब, निराश्रित, आदिम वंचित, समाज की मुख्यधारा से कटे, दुर्गम स्थलों पर रहने वाले नौनिहालों को श्राद्ध पक्ष के तहत अपने हाथों से परोस उन्होंने भोजन करवाया।

 

आयकर अधिकारी मौर्य साहब ने श्री साईनाथ सेवा संस्थान के अध्यक्ष से बात कर बच्चों की दैनिक शैक्षिक गतिविधियों व पोषाहार संबंधित जानकारी ली। विद्यालय में बच्चों की मासिक टेस्ट चल रही थी।

उनकी कॉपीया जांच की व बच्चों द्वारा प्रश्ननोत्तर के सही जवाब, मौखिक कविताएं हिंदी, अंग्रेजी में व बढ़िया हस्त लेखन देख काफी प्रसन्नता व्यक्त की।

सर्वे कर 59 बच्चे विद्यालय में नामांकित है। 45 से 50 बच्चे नियमित विद्यालय बतौर गणवेश संस्था की बाल वाहिनी में आते हैं। साथ ही इनकी पोषण स्थिति में सुधार हो एक समय पूरा भोजन दिया जाता है।

इनके माता-पिता अशिक्षित एवं शिक्षा के महत्व को ना समझते हुए छोटी उम्र में बच्चों को चाय होटलों पर अथवा मजदूरी करने भेज उनकी जिंदगी बर्बाद कर देते हैं। उचित शिक्षा व संस्कार ना मिल पाने के कारण बच्चे आगे चलकर एक अंधकारमय श्रापित जीवन जीने हेतु मजबूर होते हैं।
जिला अधिकारी ने बताया कि श्री साईनाथ सेवा संस्थान ने एक बहुत ही अनूठी पहल इन बच्चों को शिक्षा से जोड़कर की है। गुरु बिना ज्ञान नहीं। शिक्षा व संस्कारों को ग्रहण कर यह बच्चे आगे चल समाज व देश का नाम रोशन करेंगे।

समाज में रहते हुए देश हित में हमें भी किसी एक बेसहारा बच्चे की जिम्मेदारी अवश्य लेनी चाहिए ताकि वह बच्चा आगे चल एक आदर्श नागरिक बन देश को विश्व गुरु बनाने में अपना योगदान दे सकें।

Categories