खास खबर

विकास की बात करते रहे लोढा, बिना बोले सांसद ने मंच छोड़ा

आज हुए अम्बेडकर भवन के उद्घाटन में जहा विधायक संयम लोढा विकास को लेकर उपस्थित अतिथियों को आगे किये जाने वाले विकास की चर्चा करते रहे

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

रिपोर्टिंग हरीश दवे


वही केवल माला पहन बिना आमजन को सम्बोधित किये मंच छोड़कर जाने के बाद देवजी पटेल के लिए चर्चा का विषय बन गया ओर शोशियल मीडिया पर इसकी चर्चा भी चली कि इससे पूर्व भाजपा राज में भूमि के उद्घाटन के दौरान सांसद साहव ने अच्छा समय दिया था लेकिन आज इस तरह काम का बहाना कर चले जाना साफ साफ विधायक लोढा की उपस्थिति को दर्शाता है

विधायक संयम लोढ़ा ने कहां कि सिरोही हवाई पट्टी उन्नयन,अपग्रेड किया जायेगा। उन्होनें बताया कि वर्तमान बनी हुई हवाई पट्टीके नवीनीकरण पर 9 करोड़ 51 लाख रूपये खर्च होेंगे।

सिरोही हवाई पट्टी के रनवे की लम्बाई 1800 मीटर हैं जिसमें प्रथम 710 मीटर जो 45 मीटर चोडी हैं उसके पहले लम्बाई 1190 मीटर और 30 मीटर चौड़ा हैं। उसका पुनः ड़ामरीकरण किया जायेगा। इस संबंध में राज्य बजट की घोषणा के अनुसार जिला कलेक्टर द्वारा प्रस्ताव बनाकर राज्य सरकार को भेज दिया है।

उन्होंने कहां कि शीघ्र ही सिरोही नगर के नागरिकों को नालियों से निजात मिल जायेगी। उसके लिए स्वायत्त शासन मंत्री शांतिलाल धारीवाल ने 175 करोड़ रूपये का सीवरेज प्रोजेक्ट सिरोही के मंजूर किया है। जिसमें एल एण्ड टी ने आवेदन किया है। जिसकी सूचना एडीपी को भेजी जाकर अगले वर्ष कार्य शुरू हो सकेगा। इसी तरह टाऊन हाॅल के लिए डीपीआर निर्माण कार्य प्रगति पर है।

 

शहीद स्मारक निर्माण के लिए भी जिला कलेक्टर द्वारा सैनिक कल्याण बोर्ड को प्रस्ताव बनाकर भेज दिया है। समारोह के अतिथि देवजी एम पटेल जो समारोह में पहुॅचे लेकिन अन्य कार्यक्रमों मे जाने का कहकर जल्दी निकल गये। समारोह को सभापति धनपतसिंह राठौड़ ने भी सम्बोधित करते हुए कहां कि अम्बेड़कर भवन लोगों की सुविधा के लिए बनाया गया हैं जो नगर परिषद् में न्यूनतम राशि अदा कर सुविधा का लाभ ले सकेंगें।

इससे पूर्व समारोह में अतिथियों के पहुॅचने पर ढ़ोल धमाको की गुंज के साथ एवं माला साफा पहनाकर स्वागत किया गया।

समारोह में आयुक्त शिवपालसिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

समारोह में पार्षद जितेन्द्र सिंघी, गोपीलाल मेघवाल, मारूफ हुसैन, अमियादेवी माली, सीतादेवी, मगन मीणा, जितेन्द्र खत्री, विरेन्द्र एम चैहान,अरूणा देवी, दुर्गादेवी कंसारा, प्रवीण राठौड़, शैतानराम, पूर्व पार्षद दमयन्ती ड़ाबी, जितेन्द्र ऐरण, चम्पालाल सैन, सावरीयाजी, बाबु खांन, विनोद देवड़ा, राजेन्द्रसिंह जाखोड़ा, दशरथ नरूखा, मनोज पुरोहित,तेजाराम वाघेला, सुरेन्द्रसिंह सांखला, रणछोड़ राजपुरोहित, हेमलता शर्मा,नगर परिषद् के अधिशाषी अभियन्ता विनय बोडा, महेन्द्रसिंह चैधरी, कनिष्ठ अभियन्ता पंकज कंसारा, निलकमलसिंह राणावत, राष्ट्रीय आजीविका मिशन के नरेन्द्र कुमार, प्रवीण माली, हरीश वाघेला, गोविन्दसिंह बारहड़, नारायणसिंह सिंदल,राकेश रावल, कान्तिलाल खत्री, प्रकाश प्रजापति, प्रवीणसिंह देवड़ा, मोटाराम,देवासी, पूर्व प्रधान अचलाराम माली, कैलाश कंसारा, शंकरलाल मेघवाल, संजय,गर्ग सहित सैकड़ो आमजन मौजूद थे।

Categories