गांधी जयन्ती पर रैली व पदयात्रा निकाली
सिरोही ब्यूरो न्यूज़
हरीश दवे
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जन्म जयन्ती पर 25 किलोमीटर लम्बी पदयात्रा व सिरोही नगर में रैली , प्रभात फेरी निकाली गई।
पदयात्रा , रैली व प्रभात फेरी को जिला कलेक्टर सुरेन्द्र कुमार सोलंकी व जिला पुलिस अधीक्षक कल्याणमल मीणा ने हरि झण्डी दिखाकर रवाना किया ।पदयात्रा अंहिसा सर्कस से गांधी पार्क पहुँची । पार्क में गांधीजी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किये ।पदयात्रा गांधी पार्क से पुलिस लाइन ,रामपुरा ,अणगौर, पाडीव ,गोयली से नवीन भवन समारोह स्थल तक पहुंची ।यात्रा में पुलिस के जवान , अधिकारी , कर्मचारी ,महा विद्यालय विद्यार्थी , रोवर्स , रैंजर , एनसीसी कैडेट आदि शामिल रहे ।रैली व प्रभात फैरी सिरोही नगर के मुख्य मार्गों से निकाली गई जिसमें विद्यार्थी , मातृशक्ति शामिल रहे ।पदयात्रा , रैली , प्रभात फेरी में शिक्षा , चिकित्सा , वन विभाग , पुलिस के जवानों सहित अधिकारी व कर्मचारियों सीएचएमओ डां. राजेश कुमार,सीडीईओ श्रीमती लक्ष्मी देवी , गंगा कलावंत ,हीरालाल माली,गणपतसिंह देवडा ,श्रीमती हीरा खत्री , गोपालसिंह राव ,भीखसिंह भाटी , जय प्रकाश रावल , भगवतसिंह देवडा सहित गणमान्य नागरिकों ने सहभागिता की ।इसी तरह जिला मुख्यालय पर सभी विद्यालय के के छात्र छात्राओ ओर नर्सिंग स्टाफ ने बापू को याद करते हुए शहर के विभिन्न मार्गों से रैली के रूप में निकले और प्लास्टिक मुक्ति का संकल्प लिया।