कुमकुम पगलिये पधारो म्हारी मां... पर थिरके कदम
सिरोही ब्यूरो न्यूज़
रामझरोखा मैदान में बूंदाबांदी के मध्य युवक- युवतियों ने किया गरबा रास
हरीश दवे
सिरोही। शहर के हृदय स्थल रामझरोखा मैदान में जगदम्बे नवयुवक मंडल सिरोही के तत्वावधान में नवरात्रि महोत्सव 2019 के दौरान हल्की बूंदाबांदी के बीच युवक-युवतियों ने गुजराती गरबा गीतों पर आस्था व भक्ति से नृत्य करते हुए कुमकुम पगलिये पधारो म्हारी मां... आदि भक्ति गीतों पर कदम से कदम बढ़ा माता का आवाहन किया।
मंगलवार को दो दिन की बारिश की रुकावट व हल्की बूंदाबांदी के बाद गरबा रास शुरू हुए। मंडल के मुख्य सगरवंशी, लोकेश खंडेलवाल, अध्यक्ष विजय पटेल आदि ने बारिश से मैदान में पानी के भराव आदि की साफ सफाई करवाने में कड़ी मशक्कत कर व्यवस्थाओं को सुचारू किया। डिजिटल साउंड सिस्टम और एल ई डी डिस्प्ले चलचित्रों पर गरबा गीतों की स्वर लहरियां बजने के साथ युवक- युवतियों ने जमकर नृत्य किया। इस मौके पर श्रद्धालुओं के उमंग व उल्लास में कोई कमी नहीं रही और शक्ति की भक्ति के बीच लोक परंपरा के गरबा गीतों में "खेल खेल रे भवानी मां जय जय अंबे मां..." व "गणपति आयो बप्पा रिद्धि सिद्धि लायो..."आदि एक से बढ़कर एक गीतों पर थिरकते रहे। सभी नृत्य करने वालों को मंडल की ओर से राजेश गुलाबवाणी ने इनाम देकर सम्मानित किया। मैदान में स्थापित मां शेरावाली जगदंबा की प्रतिमा की आरती में सभी श्रद्धालुओं ने उत्साह से भाग लिया।