खास खबर

राजकीय महाविद्यालय में हुआ विशाल रक्तदान शिविर

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

संयोजक हरीश दवे

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 150वीं जयन्ति वर्ष के अवसर पर जिला नोडल राजकीय महाविद्यालय, सिरोही में विशाल स्वेच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। इस अभियान में जिला प्रशासन, न्यायिक सेवा, पुलिस विभाग, जिले के सभी राजकीय व निजी महाविद्यालयों, स्वयंसेवी संस्था ‘‘जिन्दगी एक मिशन’’ तथा चिकित्सा विभाग ने बढ चढकर भागीदारी की। महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. के. के. शर्मा ने प्रातः रक्तदान जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

स्वयंसेवको ने रक्तदान हेतु लोगों को जागरूकता का संदेश दिया।

राजकीय महाविद्यालय सिरोही के परिसर में आयोज्य रक्तदान के इस पुनीत कार्यक्रम में जिला न्यायिक विधि सेवा प्राधिकरण के सचिव ए.डी.जे. श्री गणपत विश्नोई, पारिवारिक न्यायालय के न्यायाधीश श्री शैलेन्द्र व्यास एवं जे.एम. श्री पुलकित शर्मा, महाविद्यालय प्राचार्य डाॅ. के. के. शर्मा, पुलिस उपाधीक्षक सिरोही श्री ओम कुमार, सिटी कोतवाल श्री बुद्धाराम, चिकित्सा अधिकारी डाॅ. राजेश कुमार ने गांधीजी को माल्यार्पण कर स्वेच्छिक रक्तदान शिविर का प्रारम्भ किया। 

 

इस अवसर पर ए.डी.जे. गणपत विश्नोई ने प्लास्टिक मुक्त सिरोही कार्यक्रम की शुरूआत की। उन्होंने कहा कि हम दैनिक जीवन में प्लास्टिक का उपयोग बंद कर पर्यावरण की रक्षा करे। स्वच्छता को बनाये रखने के लिये स्वयं कार्य करे एवं दूसरो को भी प्रेरित करे। 
स्वेच्छिक रक्तदान में सर्वप्रथम ए.डी.जे. गणपत विश्नोई ने रक्तदान किया। एन.सी.सी. प्रभारी कैप्टन भगवानाराम विश्नोई, सिटी कोतवाल श्री बुद्धाराम ने रक्तदान कर विद्यार्थियों को प्रेरित किया। पुलिस विभाग के महिला एवं पुरूष 14 जवानों ने रक्तदान किया।

राजकीय महाविद्यालय, सिरोही के एन.सी.सी. कैडेट, एन.एस.एस. के स्वयंसेवक एवं रोवर व रेंजर के 20 विद्यार्थियों ने रक्तदान किया। महाविद्यालय के संकाय सदस्य डाॅ. संजय परिहार एवं ओमदत्त परेवा ने रक्तदान किया। राजकीय विधि महाविद्यालय, सिरोही के 05 विद्यार्थियों एवं संकाय सदस्य ने डाॅ. अनुपमा उज्जवल ने रक्तदान किया। राजकीय पाॅलोटेक्निक काॅलेज, सिरोही के 07 विद्यार्थियों ने रक्तदान किया। राजकीय महाविद्यालय, पिण्डवाड़ा के 01 विद्यार्थी ने रक्तदान किया। एस. पी. काॅलेज, सिरोही के 05 विद्यार्थियों ने रक्तदान किया। राजकीय कन्या महाविद्यालय, सिरोही एवं राजकीय महाविद्यालय, रेवदर ने भी भागीदारी की। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये राजकीय चिकित्सा विभाग के डाॅ. विवेक जोशी एवं उनकी टीम ने भरपूर सहयोग दिया।

सेवा एवं सहयोग भाव से भरे इस कार्यक्रम में 100 से अधिक व्यक्तिओं का पंजीकरण हुआ। शिविर में 51 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. राजेश कुमार एवं महात्मा गांधी जी की 150वीं जयन्ती के वर्ष पर्यन्त कार्यक्रम के जिला संयोजक श्री राजेन्द्र सांखला ने रक्तदाताओं को प्रमाण-पत्र प्रदान कर उत्साहवर्धन किया। 
महाविद्यालय की एन.एस.एस. समन्वयक डाॅ. रीना श्रीवास्तव ने सम्पूर्ण कार्यक्रम के सफलतापूर्वक आयोजन एवं सहयोग के लिये सभी को धन्यवाद् ज्ञापित किया। महाविद्यालय के संकाय सदस्यों डाॅ. हेमलता, डाॅ. अनीता जैन, डाॅ संध्या दुबे, डाॅ. मीना जैन, श्री ओमदत्त परेवा, श्री सुनील कुमार मीणा, श्री खेमराज चैधरी, श्री गजेन्द्र कुमार जागिड़ तथा संकाय सदस्यों ने सहयोग किया।    

Categories