खास खबर

गरबा पंडालों में लोगों का हुजूम देखने को मिल रहा है गरबा में दिख रहा है उत्साह का माहौल

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

संयोजक हरीश दवे

सिरोही में नवरात्र महोत्सव के पांचवे दिन गरबा पंडालों में गरबे देर रात्रि तक हुए एवम अनेक स्थानों पर आकर्षक वेशभूषा ओर बेहतरीन गरबो में अपना कौशल देवी माँ के श्री चरणों मे गरबा नृत्य करने वाले विजेताओं को पुरुस्कार दिए गए।

नगर के बड़ी ब्रम्हपुरी में गोरवाल महिला मैत्री मण्डल की उषा बेन दवे, प्रिया त्रिवेदी, मधु बेन दवे, भारती त्रिवेदी,कल्पना जी पुरोहित,कोमल त्रिवेदी,शीतल दवे,विजेता पुरोहित,ओर दर्जनों महिलाओ ने परम्परागत वेश भूषा में देर रात्रि तक गरबा नृत्य का आनन्द लिया।

भटकडा स्थित कालिका माता मंदिर के गरबो के प्रारम्भ में जैसे देवलोक से देवी देवता माँ कालिका को रिझाने दिव्य वेशभूषा में बालक बालिकाएं गणपति ओर अन्य देव भूषा में गरबा करने लगे तो लगा जैसे देवता आसमान से उतरे हो

।ग्यारह बजे के बाद राम झरोखा स्थित जगदम्बे नवयुवक मंडल में देर रात्रि तक डीजे ऑर्केस्ट्रा के गरबो की रिदम ओर ताल पे झूम के नाचे।वही आशापुरा टेकरी पे आशा माता मंदिर के दर्शनार्थ पूरा शहर उमड़ पड़ा और गरबो में युवक युवतियों ओर महिलाओ ने जम कर आनन्द लिया।दोनो ही स्थानों पर सुंदर बेजोड़ प्रस्तुति देने वाले विजेताओं को पुरस्कृत किया।

 

नवरात्रि महोत्सव को लेकर पुलिश प्रशाशन ने सुरक्षा और यातायात के पुख्ता प्रबंध किए है।पर रात्रि में तेज गति और लापरवाही से मनचलों,ओर ओवरलोड वाहन चालको की भी कमी नही जो सड़क पे फर्राटा गाड़ी दौड़ाते है जिससे दुर्घटना होते होते टली।बस स्टेंड के बाहर चामुंडा माता मंदिर के बाहर रात्रि में यातायात पार्किंग भी हादसे को न्योता दे सकती है।

Categories