खास खबर

चिकित्सा विभाग द्वारा एंटीलार्वल गतिविधियों और सर्वे का सञ्चालन

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

मौसमी बीमारियों के रोकथाम की कवायद......

सिरोही- मौससी बीमारियों को देखते हुए चिकित्सा विभाग द्वारा निरंतर गंभीर प्रयास किए जा रहे हैं। मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए संभावित इलाकों के साथ-साथ पूरे गांवों व शहरों में एन्टीलार्वल गतिविधियां संचालित की जा रही हैं।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि मच्छरो के प्रकोप को बढने से रोकने के लिए विभाग द्वारा निरंतर गंभीर प्रयास किए जा रहे हैं। इसके अंतर्गत मच्छर जनित बीमारियां जैसे मलेरिया, डेंगू, चिकुनगुनिया, जीका की रोकथाम के लिये विभाग के कार्मिकों द्वारा निरंतर एंन्टीलार्वल गतिविधियों के साथ-साथ घर-घर सर्वे किया जा रहा है।

सीएमएचओ डॉ. कुमार बताया कि विभाग की ओर से जल स्रोतों में टेमीफोस भी डाला जा रहा है। घर-घर एंटीलार्वल एक्टिविटी के साथ हाई रिस्क क्षेत्रों में एन्टोमोलॉजिकल सर्वे किया जा रहा है। साथ ही जिले में बुखार के रोगियों की पहचान, ब्लडस्लाईड कलेक्शन, सोर्सरिडक्शन यथा कूलर, टंकियों, गमले, परिण्डे आदि को चैक कर लार्वा पाए जाने पर नष्ट करने की कार्यवाही की जा रही है।

Categories