फिर बनी नरगिस कायमखानी आबूरोड नेता प्रतिपक्ष
सिरोही ब्यूरो न्यूज़
नेता प्रतिपक्ष का कांग्रेसियों व विभिन्न संगठनो ने किया स्वागत
आबूरोड।नगरपालिका आबूरोड में नेता प्रतिपक्ष के पद पर नरगिस कायमखानी को पदस्थापित करने पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आदेश के बाद आज आबूरोड डाक बंगले में स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट के निर्देश पर नरगिस कायमखानी वार्ड नंबर 9 की पार्षद को नेता प्रतिपक्ष नियुक्त करने के आदेश महासचिव महेश शर्मा द्वारा जारी किये जाने के बाद आज स्थानीय डाक बंगले में कांग्रेस पार्टी के विभिन्न प्रकोष्ठों द्वारा स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व नगर अध्यक्ष व वरिष्ठ कांग्रेसी प्रमोद जैन ने इस अवसर पर उपस्थित कांग्रेस के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं व जनप्रतिधियों को संबोधित करते हुए कहां कि प्रदेश कांग्रेस ने सही समय पर सही निर्णय लेकर सराहनीय कार्य किया है
इससे पार्टी में बिखराव कम होने के साथ एकजुटता बढेगी। इस अवसर पर वरिष्ठ पार्षद कमला पंजवानी ने कहां कि कांग्रेस पार्टी आमजन की पार्टी है। आमजन के सुख दुख के कार्यो में कांग्रेस हमेशा अग्रणीय रहती है ऐसे में वार्ड नंबर 9 से पार्षद नरगिस कायमखानी को नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी देकर सराहनीय कार्य किया है इससे नगरपालिका में पार्टी के पार्षदों के अलावा अन्य जनप्रतिनिधियों को भी अधिक सम्बल मिलेगा।
यह रहे मौजूद
पीसीसी सदस्य हरीश चौधरी, पूर्व पालिका अध्यक्ष अश्विन गर्ग, वरिष्ठ पार्षद कांतिलाल परिहार, दीपक सैनी, मीनू सैनी, कमला पंजवानी, योगेश सिंघल, जिला कांग्रेस कोषाध्यक्ष सागरमल अग्रवाल, मुस्लिम कमेटी के सदर सलीम खान पठान, सुलेमान नागौरी, शौकत नागौरी, सलीम घौसी, चांद मोहम्मद, शफी मोहम्मद, मोहम्मद जुनैद आदिल, शहजाद अली, ईरफान कुरैशी, ईकबाल खान, जावेद खान, आबिद हुसैन, एडवोकेट मनीष जैन, अल्पसंख्यक ब्लॉक अध्यक्ष शेर मोहम्मद, शमशाद अली अब्बासी, लईक अहमद, गणेश बंजारा, जितेन्द्र परिहार, गणेश जोशी, तेजसिंह देवडा, ब्लॉक उपाध्यक्ष राजेश परिहार, सेवादल ब्लॉक अध्यक्ष जयंतिलाल मारू, बंसत प्रजापत, प्रकाश आर्य, प्रदीप सक्सेना, विधि सलाहकार नगरपलिका अवदेश देवल, शिवशंकर शर्मा, सुनील शर्मा, सुनीलराज धारू, गोविंद प्रसाद अग्रवाल, एनएसयूआई प्रदेश सचिव इमरान खान, छात्रसंघ अध्यक्ष भावेश सिंदल, महासचिव दिलीप प्रजापति, एनएसयूआई नगर अध्यक्ष राहुल चौहान, ब्लॉक अध्यक्ष भव्य उपाध्याय, राजू खारवाल, मुकेश खारवाल, शाहरूख मोहम्मद, हिमांशु गर्ग, नरपत सिंह, सुमेरसिंह, नवीन सैनी, मयंक सोलंकी, विक्की खारवाल, सोवल खारवाल, शहनाज खोखर, राकेश कोली, एनएसयूआई जिला संयोजक नरेन्द्र सिंह, अशोक बिशनोई, वाजिद खान, विशाल परिहार, विजय सिंह, भंवर बंजारा, शैलेष राणा, कुणाल सैनी, आकाश परिहार, चिराग सिंदल, प्रभु प्रजापति, सुनिल लोधा सहित अन्य कांग्रेसजन उपस्थित थे।