खास खबर

सार्दुलपुरा ठाकुर बावसी (शार्दूलसिंह जी) मंदिर का वार्षिक मेला

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

संयोजक हरीश दवे

धूमधाम से सम्पन्न, महाप्रसादी के बाद देर रात्रि तक चली

सिरोही ठाकुर बावसी (शार्दूलसिंह जी) मंदिर का वार्षिक मेला व महाप्रसादी का आयोजन हुआ

जिसमें सार्दुलपुरा नवयुवक मंडल कमेटी ने शोभा यात्रा निकाली और देर रात्रि तक भजन संध्या में ठाकुर बावसी के भक्त झूम उठे। सारणेश्वर मन्दिर मार्ग स्तिथ ठाकर बावसी मन्दिर में श्रद्धालुओं का सुबह से ही मंदिर में भक्तो का तांता लग जाता है। सुबह मंत्रो उच्चारण के साथ विधिवत पूजा अर्चना होगी। इसके पश्चात ठाकुर बावसी की विशाल शोभा यात्रा बेंडबाजे के साथ निकाली गई जो सार्दुलपुरा क्षेत्र की विभिन्न मार्गों से होकर पुनः मंदिर परिसर पहुची।

 

रात्रि आरती पश्चात महाप्रसादी का भोग लगा।रात्रि 8 बजे मंदिर प्रांगण में एक शाम ठाकुर बावसी के नाम विशाल भजन संध्या का आयोजन हुआ जिसमें अंकुश गहलोत आहोर एंड पार्टी  एक से एक भजनो की प्रस्तुतियां दी।मंच संचालन कार्तिकेय शर्मा ने किया। मेले में छात्र संघ ध्यक्ष नेहल गोयल,बलवंत देवासी सहित शहर के गणमान्य लोग जनप्रतिनिधियों ने भी शिरकत की।

मेले के सफल आयोजन में सार्दुलपुरा  ठाकुर बावसी  मंदिर वार्षिक मेले को लेकर पुजारी प्रभुजी माली, सार्दुलपुरा नवयुवक मंडल के कैलाश सिंह राठौड़, अशोक सिंह राठौड़, कानाराम माली, महेंद्र माली, कुणाल गोस्वामी, प्रशांत सिंह काबा, पाठक जी, विक्की परमार सहित दर्जनों युवाओ ने मेले के सफल आयोजन में विशेष भूमिका निभाई।

Categories