खास खबर

श्री देवेश्वर महादेव मंदिर परिसर में हुआ श्रमदान

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

संयोजक हरीश दवे

सिरोही साँइ नाथ सेवा संस्थान के श्रमविरो ने पुराने बस स्टैंड के पास स्थित सहस्त्र औदीच्य गोरवाल ब्राम्हण समाज के अति प्राचीन श्री देवेश्वर महादेव मंदिर परिसर में श्रमदान किया।

श्रमविरो द्वारा गेट से लेकर मुख्य मार्ग जो मंदिर पूजा स्थलीय तक जाता है वहां बरसात के कारण उगी झाड़ियों की कटाई, कँटीली झाड़ियों की कटाई, जँहां-तँहां उगे विषैले आंकड़ों की कटाई कर मार्ग को साफ, सुथरा, झाड़ू बूहार कर स्वच्छ किया गया ताकि छोटे-मोटे जहरीले जीव, जंतुओं को छुपने के लिए जगह ना मिले और श्रद्धालुओं में दर्शन हेतु देर सवेर सुबह शाम आते हुए भय उत्पन्न ना हो। साथ ही श्रमविरो द्वारा देवेश्वर मंदिर परिसर में लगे पवित्र कल्पवृक्ष के फैल जाने से उसके साथ लगी झालि को काफी मशक्कत कर हटाया गया जिसमें संस्था के सेवा कार्य में साथ जुड़े वरिष्ठ हनीफ शेख, नवाब खान, महबूब भाई, इंदर सिंह मकवाना का विशेष योगदान एवं मार्गदर्शन रहा। हनीफ शेख ने बताया कि हमें धर्म, समाज, जात- पात से ऊंचा उठकर शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने में अपना योगदान देना होगा।

 

लगभग दो दर्जन श्रमविरो द्वारा सवेरे 7:00 बजे से लगातार 3 घंटे पसीना बहा 1 र्टोला बरसाती झाड़ियों व कचरा आदि एकत्रित कर मंदिर परिसर से बाहर फिक्वाया गया। श्रमदान के इस पुनीत कार्य में संस्था के युवाओं के साथ ही वरिष्ठ जनों ने बढ़- चढ़कर हिस्सा लिया जिसमें अध्यक्ष विजय त्रिवेदी, युवराज सिंह, मुस्ताक अहमद, पंकज जाला, डॉ. मोबीन मिर्जा, उत्तम सगरवंसी, मो.अजहरुद्दीन, राम सिंह, शंकर माली, पंकज वैष्णव, चेतन सूआरा, अरविंद चौहान, गुणवंत सगरवंशी, गोविंद सिंह एस चौहान, मो.अयूब, गोविंद सिंह एल चौहान, जितेंद्र प्रजापत, राहुल सोनी, मनीष लखानी, कन्हैया माली, कमल पंजाबी, हनीफ शेख, नवाब खान, इंदर सिंह मकवाना, महबूब खान, आदि ने पसीना बहाया। विजय त्रिवेदी ने बताया कि धार्मिक स्थलों से हमें सकारात्मक ऊर्जा प्राप्त होती है जो हमें आगे बेहतर जीवन जीने हेतु प्रेरित करती है। नकारात्मक शक्तियों का नाश होवे इस हेतु धार्मिक स्थलों का साफ स्वच्छ होना बेहद आवश्यक है।

Categories