राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील द्वारा ज्ञापन दिया गया निलंबन की कार्रवाई के खिलाफ
सिरोही ब्यूरो न्यूज़
राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील उपशाखा सिरोही की ओर से जिला अध्यक्ष विक्रम सिंह सोलंकी एवं जिला मंत्री इनामुल हक कुरैशी के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने बी एल ओ एवं सेवानिष्ठ शिक्षक अर्जुन राणा के अकारण निलंबन को निरस्त कर तत्काल बहाली के लिए एसडीम सिरोही को मुख्य निर्वाचन अधिकारी जयपुर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सिरोही के नाम ज्ञापन दिया गया।
संगठन के जिला मंत्री इनामुल हक कुरैशी ने बताया कि अर्जुन राणा अध्यापक को सुपरवाइजर थानाराम देवासी द्वारा श्रीमान तहसीलदार पिंडवाड़ा को पेश अप्रमाणिक तथ्यों पर निलंबित किया गया है । अनुसूचित जनजाति के अर्जुन राणा एक निष्ठावान और सेवानिष्ठ अध्यापक हैं जिस पर आज तक विभाग द्वारा कभी कोई प्रतिकूल टिप्पणी नहीं की गई है। अर्जुन राणा भूला जैसे रिमोट अति संवेदनशील खतरनाक क्षेत्र में तैनात होकर भी बीएलओ कार्य को संपन्न करने को प्रतिबद्ध रहे हैं।
यह वो कालापानी समान क्षेत्र हैं जहाँ श्रीमान तहसीलदार और श्रीमान उपखंड अधिकारी अपने सेवाकाल में गिने चुने समय भी विजिट पर नहीं गए होंगे इसकी जानकारी आप ले सकते हैं और वहां टावर की सुविधा नगण्य रहती है । ऐसे दुर्गम स्थल पर बीएलओ का कार्य करने वाले अर्जुन राणा को अकारण निलंबन करने से बीएलओ आहत हुए हैं अतः उन्हें तत्काल बहाल करने के साथ ही गलत रिपोर्ट प्रस्तुत करने वाले सुपरवाइजर थाना राम देवासी के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई करने की मांग की गई।
उपखंड अधिकारी सिरोही ने ज्ञापन को उच्च स्तर पर भेज कर आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया।
प्रतिनिधिमंडल में भगवत सिंह देवड़ा , देवेश खत्री , इंदर मल खंडेलवाल , धर्मेंद्र खत्री , रमेश परमार , महेंद्र सिंह , जितेंद्र परिहार , वरुण खत्री , किशोर सिंह चौहान , भगवत सिंह मोरली , दलपत खत्री , महावीर नवल, अमर सिंह , मोहम्मद नईम , दिलीप सिंह सिंंदल , अरविंद बरार , नरेश खत्री , योगेश खत्री , मुकेश शर्मा , पंकज सिंह कोटेसा , अश्विन चारण , अशोका आढा , मोहन राणा आदि शिक्षक उपस्थित थे ।