भामाशाह ने बांटे चार सौ बेग ओर दो हजार कॉपियां
सिरोही ब्यूरो न्यूज़
संयोजक हरीश दवे
सिरोही - सरतरा, वलदरा, सिलोईया व मामावली के राजकीय विधालय में समारोह आयोजित कर अरिहंत चैरिटेबल ट्रस्ट ने 500 स्कूल बेग के साथ दो हजार अभ्यास पुस्तिका वितरण की ।
जानकारी के अनुसार कालन्द्री निकट के सरतरा गांव में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में गुरूवार को वाॅईस ऑफ सिरोही ग्रुप की प्रेरणा से समाजसेवी व दानदाता तथा अरिहंत चैरिटेबल ट्रस्ट सिरोडी सुरत के चेयरमैन ललित भाई जैन की और से स्कूल बेग व अभ्यास पुस्तिका वितरण समारोह का आयोजित किया गया।
ये रहे संस्था के लोग मौजूद
इस दौरान अरिहंत चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रतिनिधि लेहरचंद जैन,वाॅईस ऑफ सिरोही ग्रुप के सयोजक सुरेश पुरोहित जुगनू, प्राचार्य वागाराम देवासी, वरिष्ठ अध्यापक गीरीश सेन,राजेश पटेल,राजेन्द्रसिह,रमेश कुमार समेत कई लोग मौजूद रहें।
बांटे इतने बेग ओर पुस्तिकाएं
इस दौरान प्रधानाध्यापक अर्जुन सिंह,गोविन्द कुमार, शिक्षक नंन्दलाल शर्मा,राजकुमार, सचिन शर्मा, प्रतापराम, छगनलाल आदी मौजूद रहें । चारों विधालय में 500 स्कूल बेग के साथ दो हजार अभ्यास पुस्तिका वितरण की गई ।विधालय परिवार की और से दानदाता जैन व समाजसेवी पुरोहित का आभार व्यक्त किया गया ।