लोढ़ा ने किया कालन्द्री सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण
सिरोही ब्यूरो न्यूज़
आज कालंद्री सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर बैठक मैं दिशा निर्देश दिए गए
बैठक के दौरान वहां पर कई प्रकार की समस्या सामने आने पर उन्होंने कहा कि सोनोग्राफी मशीन लगाने के साथ एक्स-रे मशीन ऑपरेटर समेत विभिन्न रिक्त पद जल्द भरें जाएंगे
शनिवार को सिरोही विधायक संयम लोढा ने कालन्द्री सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दियें ।इस दौरान लोढ़ा ने महिला वार्ड, पुरूष वार्ड,दवा वितरण,शौचालय,ओपीडी कक्ष, अस्पताल परिसर का अवलोकन किया।
साथ ही भर्ती मरीजों से मुलाकात कर अस्पताल सम्बन्धी जानकारी ली। तत्पश्चात विधायक संयम लोढा की अध्यक्षता में राजस्थान मेडिकेयर रिलिफ सोसायटी की बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कालन्द्री में लगभग एक वर्ष से किये जा रहे प्रसव और श्रेत्र की गर्भवती महिलाओ को ध्यान में रखते हुए सोनोग्राफी मशीन लगाने का निर्णय लिया गया साथ ही चिकित्सालय में रिक्त पदों को जल्द भरने व एक्स-रे मशीन ऑपरेटर,एम्बुलेंस ड्राईवर लगाने, महिला वार्ड व पुरूष वार्ड में एसी लगवाने, दो वार्ड बाॅय व रेडियोग्राफर लगवाने ,लेबर रूम में ऑक्सीजन कन्सनलेटर लगवाने,अस्पताल में जनरेटर का ऑटो पेनल करवाने,अस्पताल की परिसर के चारों और पेड पौधे लगवाने,दीवार की ऊंचाई बढ़ाने,लेबर रूम की लाइट व वैक्सीन के लिए सोलर सिस्टम की व्यवस्था करने, अस्पताल की मुख्य छत की मरम्मत करने सम्बन्धी प्रस्ताव लिये गये।
इस दौरान चिकित्सालय में जन्में नवजात शिशु को विधायक लोढ़ा ने पोलियो की दवा पिलाई तथा विधायक संयम लोढा का माला और साफा पहनाकर स्वागत किया गया।साथ ही सामान्य डिलेवरी करवाने के स्पेशलिस्ट डाॅ एस एस भाटी के कार्यकाल में लगातार डिलीवरी मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है और दूर दूर से महिला मरीज सीएचसी आ रहें है उस पर खुशी व्यक्त कि गई।
इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी राजेश कुमार, सीएचसी प्रभारी डाॅ भूपेन्द्रप्रतापसिह सिह,बीसीएमओ डाॅ सुमेरसिह भाटी,पुर्व सरपंच हेमलता शर्मा, समाजसेवी भरत राठौड़ जैन, रतन माली,कालुराम मेघवाल,गेराराम, गोपाल लखारा समेत कई लोग मौजूद थे।
कालन्द्री कस्बे में सोनोग्राफी मशीन लगने से श्रेत्र की गर्भवती महिला ओ को फायदा होगा और अब बीस किलोमीटर दूर सोनोग्राफी करवाने नहीं जाना पडेगा ।