खास खबर

दोनों महान नायकों की तस्वीर पर माल्यार्पण कर देश की एकता अखंडता का एकता दिवस पर संकल्प लिया।

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

शिवगंज राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय शिवगंज में भारत रत्न प्राप्त पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 35 वीं पुण्यतिथि एवं भारत रत्न प्राप्त लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 144 वी जयंती के अवसर पर दोनों महान नायकों की तस्वीर पर माल्यार्पण कर देश की एकता अखंडता का एकता दिवस पर संकल्प लिया।

कार्यवाहक संस्था प्रधान एवं शिक्षक नेता धर्मेंद्र गहलोत ने संबोधित करते हुए कहा कि इंदिरा गांधी ने देश की पंचायती राज को मजबूत करने, बैंकों का राष्ट्रीयकरण करने, पंजाब में खालिस्तान के आतंकवाद को समूल नष्ट करने सहित देश की एकता को बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की जो विश्व के लिए एक महान मिसाल बनी साथ ही सरदार बल्लभ भाई पटेल की बदौलत देश की आजादी के बाद सशक्त गृहमंत्री के रूप में भारत में अनेकों रियासतों का एकीकरण कर देश को एक सूत्र में बांधने का महान कार्य किया।

दोनों महान नायकों को उनके अनुकरणीय कार्यों की वजह से देश सदैव याद रखेगा।

आज के एकता दिवस समारोह में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय परलाई के प्रधानाध्यापक प्रवीण जानी, राउमावि जावाल के वरिष्ठ अध्यापक रमेश रागी, स्थानीय अध्यापक नारायण मीणा, गुलाबचंद, वर्षा मीणा, सहायक कर्मचारी हीराराम देवासी सहित छात्र-छात्राओं ने उपस्थिति दी।

Categories