लोढ़ा ने राज्य सरकार से सिरोही तहसील के लिए 3.41 करोड के 13 कार्य स्वीकृत कराये।
सिरोही राज्य सरकार ने सिरोही तहसील में पेयजल सुविधा विस्तार के लिये 3.41 करोड के 13 कार्य स्वीकृत किये है।
इन गांवों में कराए स्वीकृत
विधायक संयम लोढा ने बताया कि सिरोही तहसील के वराडा में 15.05 लाख की लागत से नया ट्यूबवेल स्वीकृत किया है। वराडा में पहले ट्यूबवेल विफल हो गया था। बरलूट में 23 लाख की लागत से नया ट्यूबवेल स्वीकृत किया है। यहां भी पहले ट्यूबवेल विफल हो गया था। कालन्द्री में 37 लाख 02 हजार रूपये की लागत से नये ट्यूबवेल स्वीकृत किये है। इसी तरह देलदर में 21.96 लाख की लागत से ट्यबूवेल स्वीकृत किये है।
लोढा ने बताया कि बलवंतगढ में 12.67 लाख की लागत से नया ट्यूबवेल बनाया जायेगा, धान्ता, मांकरोडा, में पेयजल योजना के लिये 38.87 लाख की लागत से ट्यूबवेल बनाया जायेगा। वेलांगरी में 17.32 लाख खर्च कर नया ट्यूबवेल बनाया जायेगा।
आमलारी, बग के लिये 17.12 लाख रूपये खर्च कर ट्यूबवेल बनाया जायेगा। सिरोही में 47.66 लाख रूपये खर्च कर 5 नये ट्यूबवेल बनाये जायेगे। मामावली, डोडूआ में पेयजल योजना के लिये 23.11 लाख रूपये खर्च कर नया ट्यूबवेल बनाया जायेगा।
ऊड, मंडवाडा में पेयजल योजना के लिये 48.8 लाख रूपये खर्च कर ट्यूबवेल का निर्माण किया जायेगा। राजपुरा, बालदा में पेयजल योजना के लिये 16.46 लाख रूपये खर्च कर ट्यूबवेल बनाया जायेगा। इसी तरह कृष्णगंज में पेयजल योजना के लिये 22.21 लाख रूपये खर्च कर ट्यूबवेल का निर्माण किया जायेगा।