खास खबर

मोहिनीअट्टम की विश्वविख्यात नृत्यांगना नीना प्रसाद कार्यक्रम ने अपनी प्रस्तुति दी।

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

मुख्य अतिथि विधायक संयम लोढा, रहे

स्पीकमैकेचेप्टर_सिरोही के तत्वावधान में गुरूवार को सेंटपॉल विद्यालय में सुबह 10.30 बजे मोहिनीअट्टम की विश्वविख्यात नृत्यांगना नीना प्रसाद कार्यक्रम ने अपनी प्रस्तुति दी। नीना प्रसाद ने शिवभक्ति से ओतप्रोत कृति रचना पर मोहिनी अट्ठम् की शुरूआत की।

 

अगली प्रस्तुति में प्रतिभा रे की पुस्तक में वर्णित द्रौपदी चरित्र पर मोहिनी अट्ठम् नृत्य प्रस्तुत कर वर्तमान परिप्रेक्ष्य में एक महिला के मनोभावों को बखूबी प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगीत वन्दे मातरम् पर खूबसूरत नृत्य के साथ हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक संयम लोढा, स्पीक मैके चेप्टर सिरोही के सम्मानित सदस्य , विद्यार्थी एवं अभिभावक उपस्थित रहें।

भारत की मशहूर मोहिनी अट्टम की Inter National Dancer के सिरोही आगमन व उनकी प्रस्तुति के अवसर पर अपने विद्यालय के संगीत ग्रूप की 12 छात्राओं ने भाग लेकर प्रसिद्ध नृत्यांगना नीना प्रसाद से चर्चा कर संगीत व नृत्य की बारीकियों को समझा व सीखा।



बच्चों ने सुन्दर, सुखद एवं शिक्षाप्रद विजिट के लिए प्रधानाचार्य श्रीमान जगदीश सिंह आढा का धन्यवाद ज्ञापित किया।

यह जानकारी उनके द्वारा दी गई
दिलीप कुमार शर्मा वअ (अंग्रेजी)
प्रभारी, वेदाग्रणी संगीत प्रभाग
महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय
(अंग्रेजी माध्यम) सिरोही

Categories