भाजपा लोगो को बताये के उनके सभापति को निलंबित क्यों होना पडा। : लोढ़ा
सिरोही ब्यूरो न्यूज़
लोढ़ा ने कहा कि जमीनो का राजस्व विभाग ने नगर परिषद को हस्तारण नही की उनके भी लाखों रूपये हडप कर भाजपा बोर्ड ने फर्जी पट्टे बनवा दिये।
अग्रवाल छात्रावास में सिरोही नगर परिषद चुनाव के लिये कांग्रेस प्रत्याशियो एवं वार्ड चुनाव प्रभारियो की संयुक्त बैठक लेते हुए विधायक संयम लोढा ने कहा है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य की कांग्रेस सरकार के सिर्फ 10 माह के अल्प कार्यकाल में सिरोही जिले के विकास के लिये
जो कार्य स्वीकृत किये उन्हे लेकर लोगो के बीच जाना है और इन ऐतिहासिक कार्यो की स्वीकृति के आधार पर लोगो से कांग्रेस पार्टी का बोर्ड बनाने की अपील करनी है। उन्होने कहा कि मेडिकल काॅलेज की स्वीकृति, टाउनहाल की स्वीकृति सीवरेज प्रोजेक्ट की स्वीकृति, सिरोही पेयजल योजना की स्वीकृति, शहीद स्मारक की स्वीकृति जैसे ऐतिहासिक कार्य सिरोही को दी गई उनकी सौगात है।
लोढा यहां अग्रवाल छात्रावास में सिरोही नगर परिषद चुनाव के लिये कांग्रेस प्रत्याशियो एवं वार्ड चुनाव प्रभारियो की संयुक्त बैठक को मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित कर रहे थे। उन्होने कहा कि भाजपा लोगो को बताये के उनके सभापति को निलंबित क्यों होना पडा। सिरोही के हजारो युवाओं के सपनो का गला घोंटकर बिना विज्ञापन अपने रिश्तेदारो को स्थाई सरकारी नौकरिया देने का पाप किसने किया। इन भाजपाईयो के रिश्तेदारो नौकरी से हटाने के राज्य सरकार के निर्णय को न केवल हाईकोर्ट बल्कि सुप्रीम कोर्ट तक ने सही ठहराया।
उन्होने कहा कि जिन जमीनो का राजस्व विभाग ने नगर परिषद को हस्तारण नही की उनके भी लाखों रूपये हडप कर भाजपा बोर्ड ने फर्जी पट्टे बनवा दिये। इस प्रकरणो को जांच में स्वयं सिरोही जिला कलेक्टर ने आपराधिक षडयंत्र पाया और नगर परिषद के आयुक्त को मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश दिये। इस तरह के अनेक फर्जी पट्टे बनाने के मामले है जो जांच प्रक्रिया में है और जिन पर कार्यवाही की जानी चाहिये। उन्होने कांग्रेसजनो से अपील की कि वे पूरे उत्साह के साथ चुनाव मैदान में उतरे और कांग्रेस पार्टी का बोर्ड बनाये। कांग्रेस जिलाध्यक्ष जीवाराम आर्य ने कहा कि सिरोही जिले के सभी मुद्दो को विधायक संयम लोढा ने मजबूती के साथ विधानसभा में रखा है और यही कारण है कि हम जो कभी नही सोचते थे वैसा मेडिकल काॅलेज के काम का सपना साकार होने जा रहा है। उन्होने कहा कि लोढा हमेशा यह कहते है कि 24 घंटे अपना फोन चालू रखो यह उनका यह कहना रहा है कि हमारा सौभाग्य है कि लोग अपने काम के लिये हमे टेलीफोन करते है अतः हमे 24
घंटे लोगो की सेवा में तत्पर रहकर काम करना चाहिये। राजेन्द्र सांखला ने कहा कि हम सबको एकजुट होकर कंधे से कंधा मिलाकर पार्टी को मजबूत बनाकर नगर परिषद सिरोही में कांग्रेस का बोर्ड बनाना है।
मुन्नवर हुसैन, जितेन्द्र ऐरन, हेमलता शर्मा, मोहन सिरवी, जैसाराम मेघवाल, मोतीसिंह देवडा
सिरोही नगर परिषद कांग्रेस प्रत्याशियो एवं चुनाव प्रभारियो ने भी विचार प्रकट किये।
कार्यक्रम में राजेन्द्रसिंह जाखोडा, दशरथ नरूका, नेनाराम माली, गोपी मेघवाल, सलीम खान, विनोद देवडा, बाबु खान, प्रतापसिंह नून, महावीरसिंह जाखोडा, पूरण कंवर, मोहन मेघवाल, छगन सुथार रामपुरा, भगवत सिंह डोडुआ, शिवलाल नून, नंदकिशोर चारण ऊड, किशोर सिंह जैला, दलपत पुरोहित मण्ड़वारिया,हेमलता कालंद्री, रतन माली कालन्द्री, खेताराम माली मेरमाण्ड़वाड़ा, दिनेश माली सिन्दरथ, कल्पेश त्रिवेदी गोल, तेजाराम मेघवाल जावाल, देवाराम मेघवाल जामोतरा, नीतिराज मोहब्बत नगर, नरेंद्र मेवाड़ा सिलदर, संजय अग्रवाल जावाल, प्रताप सिंह नून, जसवंत सिंह जावाल, पुनीत अग्रवाल जावाल, छगन प्रजापत गोल, पन्नाराम हिरागर मेरमाण्ड़वाड़ा,छगनजी कलावंत पोसालिया, जुम्मा खान जी कृष्णगंज, सिकंदर देलदर, पूरण कुंवर कालंद्री,नटवर सिंह कालंद्री, सवाराम घांची जावाल, वीरेंद्र सिंह सिंदरथ, गोवाराम मेघवाल जावाल, रजनी देवी मेघवाल बरलूट, कालूराम मेघवाल कालंद्री, ईश्वरसिंह तंवरी, नारायण सुथार जावाल, गणपतसिंह वेलांगरी, कांग्रेस प्रत्याशी पिंकी रावल, महेंद्र कुमार, जितेंद्र ऐरन, कस्तु देवी, मारूफ हुसैन कुरेशी, अखिलेश मोदी, गोपाल,सितादेवी, महेंद्र कुमार, सुरेंद्र कुमार, राहुल माली, ज्योति तोलानी, विसाराम, बालिका देवी, प्रकाश कुमार प्रजापत, मोहिनी देवी, मंजू देवी, राजेन्द्र राणा, मनोज पुरोहित, दिनेश्वर पुरोहित, अनिल चोहान, तेजाराम, भरत, अफसाना कोसर, जितेंद्र सिंघी, दिव्या आर्य, दिलावर सिंह, ईश्वर सिंह, विमला देवी, प्रकाश कुमार, शैतानराम, निर्मला जाटोंलिया, महिपाल सिंह, विक्रम सिंह, सुधांशु गॉड