आम्बेश्वर धाम में गोरवाल ब्राह्मण समाज का 62 वा महाकुंभ स्नेहमिलन सम्पन्न
सिरोही ब्यूरो न्यूज़
रिपोर्टिंग हरीश दवे
गोरवाल गौरव रत्न से नवाजा, विधि को दिया ग्यारह हजार रुपये पारितोषिक
सिरोही समीपवर्ती आम्बेश्वर धाम में गुरुवार को गोरवाल ब्राह्मण समाज का 52 वा स्नेहमिलन सम्मेलन का आयोजन हुआ। मीडिया प्रभारी विनोद दवे ने बताया कि सामाजिक स्नेहमिलन व मेले के आयोजक बबिबेन इंदरलाल त्रिवेदी पोसालिया परिवार द्वारा किया गया।
इस दौरान पोसालिया निवासी विधि हनुमान प्रसाद त्रिवेदी को सेकंडरी परीक्षा में 80 प्रतिशत अंक लाने पर कमेटी द्वारा ग्यारह हजार रुपये का चेक देकर सम्मानित किया।
इस दौरान आयोजन कमेटी अध्यक्ष गोविंदभाई भट्ट, उपाध्यक्ष बकुलेश भाई दवे, सचिव रमेश ओझा, अचलेश्वर त्रिवेदी, कालीदास ओझा, दिनेशभाई दवे, शांतिलाल त्रिवेदी ने सम्मेलन को सम्बोधित किया। आउवा निवासी शांतिलाल द्वारा समाज के सभी छात्रों को पारितोषक वितरण किया गया।
मेला कमेटी द्वारा सभी अतिथियों का शॉल ओढ़ाकर व माल्यर्पण द्वारा सम्मानित किया गया। इस दौरान जगदीश त्रिवेदी, भरत त्रिवेदी, ओमप्रकाश भिमालिया, हरीश दवे, प्रफुल्ल अग्निहोत्री, शांतिलाल सहित समाज बंधू मौजूद रहे। सन 2020 का मेला आयोजक उड़ निवासी जीविबाई उमाशंकर द्वारा होगा।
गोरवाल ब्राम्हण युवा महा सभा के अध्यक्ष हरीश दवे ने कहा कि 52 वे गोरवाल महाकुंभ का आयोजन गोरवाल नवयुवक मण्डल ने सिरोहि में गोरवाल छात्रावास निर्माण के बाद किया था और इस मेले का 22स्थान को इंतजार रहता है।
मूम्बई अहमदाबाद में समाज के विभिन्न मण्डल आयोजन करते रहते है हमे समाज की एकजुटता में अपनी प्राचीन विरासत ओर धरोहर ओर समाज की ऐतिहासिकता का महत्व समझना होगा।
गोरवाल गौरव से नवाजा
मेला आयोजन कमेटी द्वारा समाज सेवी गोपालभाई भीमजी को मरणोपरांत उनकी धर्मपत्नी ररुक्मणी देवी को सिल्वर मेडल देकर सम्मानित किया गया।