खास खबर

जैन समाज द्वारा सभापति और उपसभापति का किया गया सम्मान

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

रिपोर्ट हरीश दवे

सिरोही 40 बरस के बाद जन नायक विधायक संयम लोढ़ा के नेतृत्व में नगर परिषद सिरोही एवम शिवगंज नगर पालिका में कोंग्रेस को बहुमत के साथ बोर्ड बनाने का अवसर मिला जनता ने जो जनादेश दिया है।

हम उसका सम्मान करेंगे और जनता के भरोसे पे खरा उतरेंगे।सिरोही नगर परिषद के सभापति महेंन्द्र मेवाडा ,उप सभापति जितेंद्र सिंघी,पार्षद अखिलेश मोदी ने यह उदगार सुबह प्रातः 10:00 बजे सुनारवाड़ा स्थित जैनविशी में सिरोही जैन संघ द्वारा बहुमान करने के दौरान व्यक्त किये इससे पूर्व सभापति मन्नू भाई मेवाड़ा और उपसभापति जितेंद्र सिंधी वह पार्षद अखिलेश मोदी तीनों का ढोल बजाकर गर्मजोशी से जैन संघ,महावीर नवयुवक मंडल ने गर्मजोशी से स्वागत किया।

स्वागत से पहले दादा मणिभद्र वीर की आरती सभापति महोदय द्वारा की गई और प्रसादी का लाभ दिया गया इस मौके पर तीनों जनप्रतिनिधियों का साफा और शॉल पहना कर उनका बहुमान किया गया ।

जैन संघ अध्यक्ष ओर शिक्षाविद तीनो के गुरु रहे बलवीर मरडिया, मोहनजी बोबावत जयंतीलालजी, अतुलशाह अनूप शाह विवेक शाह, हितेश ,सचिन ,लाला जैन,योगेश बोबावत अनेक गणमान्य जनो ने स्वागत किया

।इस अवसर पर सभापति मनु भाई मेवाड़ा ने कहा कि जो विकास 25 सालों में नहीं हुआ वह विकास मैं करके दिखाऊंगा भाजपा बोर्ड ने विकास के नाम शहर में भूमाफिया राज करप्सन को बढ़ावा दिया और सरकारी योजनाओं का दुरुपयोग किया

।हमारे लोक प्रिय विधायक संयम जी 10 साल विपक्ष में रहे और भाजपा के हर क्षेत्र में भरस्टाचार के खिलाफ आवाज बुलंद करते रहे और चुनावी आम सभा मे विधायक संयम जी की गर्जना के बाद जनता को विश्वास कोंग्रेस सरकार के प्रति बना और कोंग्रेस को भारी बहुमत से जिताया

।जनता ने हमको बहुत बड़ी जिम्मेदारी दी है मेरी पहली प्राथमिकता सिरोही के विकास में साफ सफाई और नगर में स्वच्छता के ठोस प्रबन्ध,रात्रि कालीन सुचारू विधुत व्यवस्था,बेसहारा गोवंश की समस्या का स्थायी समाधान,सिंगल यूज पॉलीथिन ओर प्रतिबंधित पॉलीथिन पर पूर्णतया रोक की रहेगी और गायों के लिए जो पॉलीथिन पर प्रतिबंध है उसके ऊपर में तुरंत कार्रवाई करवाते हुए उसे पूर्णतया बंद करवाने की कोशिश करूंगा

आने वाले समय में सिरोही की जनता को स्वच्छ प्रशासन मिल सके और हर क्षेत्र में वार्ड वासियो को विकास और जन संमस्या का निदान कराने में ततपर रहूंगा।उन्होंने सभापती बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले विधायक संयम जी और कोंग्रेस पार्टी को भी आभार जताया ओर कहा की विधायक लोढा जी के नेतृत्व में नगर परिषद में विकास की गंगा बहेगी

जिसकी आधार शीला रखी जा चुकी है।उप सभापति जितेंद्र सिंघी , पार्षद अखिलेश मोदी ने कहा कि सिरोही के विकास के लिए अग्रसर मनु मेवाड़ा द्वारा जो भी अच्छे कार्य किए जाएंगे और उनका पूरा सहयोग साथ में रहेगा और शहर विकास की ओर बढ़ेगा जैन समाज के द्वारा तीनों का अनुमोदन किया गया और सबको धन्यवाद ज्ञापित किया गया

Categories