जनता को कार्रवाई का भरोसा ओर विकास का विजन बताया उस पे भी खरा उतरना है
सिरोही ब्यूरो न्यूज़
रिपोर्टिंग हरीश दवे
सिरोही नगर परिषद में पहली बार भारी बहुमत अपार जनादेश मिला है।और लंबे समय से सिरोही नगर पालिका ओर नगर परिषद में काबिज भाजपा को बुरी तरह से नकार दिया है
कि भाजपा अब संयम कहर में विपक्ष की भूमिका सहमी ही नही संयमी हो गई है।पर नए बोर्ड के अनुभवी पार्षदो ओर जीते हुए पार्षदो को चुनावों में किये वादों पर खरा उतरना होगा और विधायक संयम लोढा ने भाजपा बोर्ड के करोड़ो के घोटाले खोले थे और जनता को कार्रवाई का भरोसा ओर विकास का विजन बताया उस पे भी खरा उतरना है।
गत भाजपा के शाशन काल में आबादी बढ़ने के साथ नगर का सुद्रढ़ नगर नियोजन नही हुआ और चारो दिशाओं में बिलानाम सरकारी भूमि हड़पी गई।सानिवि ओर नगर परिषद प्रशाशन की मिली भगत से हाइवे ओर नगर से गुजरती सानिवि की सड़कों पे भी नियमो के विपरीत अनाधिकृत बांध काम नियमित हुए।
और अनेक प्रकरण ओर घोटालो,सड़क निर्माण कार्यो में चर्चा में रही।भाजपा के सभापति निलंबित हुए और अनेक प्रकरणों की जांच चल रही और दबी हुई है जिस पर मौजूदा बोर्ड क्या प्रस्ताव लेता है यह भविष्य के गर्भ में है।
आयुक्त शिवपाल सिंह से शहर की सफाई व्यवस्था और बेसहारा गोवंश ओर सिंगल यूज प्लास्टिक बेन ओर बाजार की भीड़ भाड़ नियंत्रित करने बाबत पूछने पर उन्होंने बताया कि सफाई ठेकेदार से बात कर दी है और साफ सफाई व्यवस्था चाक चौबंद होंगी और सिंगल यूज प्लास्टिक को पूर्णतया बन्द करवाया जाएगा हमने व्यापारियों से समझाइश की है जो भी विक्रय करते पाया जाएगा उस पर जुर्माना होगा बेसहारा गोवंश ओर अर्बुदा गौशाला के बेहतर प्रबन्धन पे भी प्राथमिकता रहेगा।
पॉलीथिन बेग की रोकथाम ओर नगर की संमस्याओ के संमाधान के लिए दो बार धरने पे बेठ चुके हिन्दू वेव के जिला संयोजक हरीश दवे ने कहा कि नए बोर्ड से उम्मीद जगी है कि नगर में विकास और ओर नागरिक अधिकारों की बहाली ओर सुचारू आवागमन में नगर परिषद बोर्ड और यातायात पुलिस शहर की भीड़ भाड़ नियंत्रित करने ,नए व्यवसायिक केंद्र खोलने ओर नगर परिषद से सदर बाजार तक दुकानो के बाहर लारी ठेले लेने वाले दुकानदारों पर भी करवाई करेगी जो अस्थाई अतिक्रमणों को अपने माहवारी किराए के लिए पनपाती है।
हर व्यक्ति को रोजगार का हक है।अगर नगर परिषद में कोई खोमचा ठेला लोरी लगाए तो किराया नगर परिषद को मिले न कि अस्थाई अतिक्रमण पनपाने वाले दुकानदारों को अवैध तरीके से बने व्यवसायिक संकुलों के बाहर अवैध पार्किंग से आम जन को आवागमन में खुली सड़क मिले यह लम्बे संमय से जनता की मांग रही है।जिसका कोंग्रेस के मौजूदा बोर्ड के सभापति महेंन्द्र मेवाडा विधायक संयम लोढा की कमान में नगर का विकास कर क्या बदलाव लाते है पर यह तय है कि परिवर्तन की बयार नगर में चल चुकी है।