खास खबर

100 किग्रा सिंगल यूज पाॅलिथीन बैग किया जब्त

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

आयुक्त शिवपालसिंह राजपुरोहित ने सिरोही शहर को सिंगल यूज पाॅलिथीन मुक्त करने का लिया संकल्प

रिपोर्टिंग हरीश दवे

सिरोही नगर परिषद में कांग्रेस का बोर्ड बनते ही सभापति महेन्द्र मेवाडा ने अपने तेवर दिखाते हुए अपने पहले भाषण में सभापति पदभार ग्रहण करते समय कहा था कि वो सिरोही को हरा भरा व स्वच्छ बनाने के लिए सिंगल यूज पाॅलिथीन बैग को नगर में पूर्णतया बंद करवायेंगे

उसी की पालना में आयुक्त शिवपालसिंह राजपुरोहित के निर्देशो पर महात्मा गांधी के 150वे जन्म जयंति वर्ष पर 2 अक्टुबर से सिंगल यूज पाॅलिथीन बैग को बंद करवाने के अभियान के तहत सिरोही नगर परिषद के एसआई अनिरूद्धसिंह राजपुरोहित ने आज सुबह 5 बजे प्रकाश माली के घर दबिश देकर 50 किग्रा व हरिश सिंधी के गोदाम से तकरीबन 40 किग्रा व सारणेश्वर डेयरी से 15 किग्रा के लगभग पाॅलीथीन थैली जब्त की।

इस दौरान एस आई अनिरूद्व सिंह के नेतृत्व में गठित टीम में मनोज कार्यवाहक जमादार, सुमेर, मुख्तियार, राजेश, आदि सफाई कर्मचारी मौजुद थे समस्त टीम व्यापारियो व आमजन को ये सख्त हिदायत दी गयी

कि भविष्य में नगर में सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग ना करे। एसआई अनिरूद्धसिंह राजपुरोहित ने सुबह 5 बजे घात लगाकर छद्म व्यापारी बनकर पाॅलिथीन के व्यापारियो से सिंगल यूज पाॅलिथीन बैग को धरदबोचने में कामयाबी हासिल की और व्यापारियो को भी संदेश दिया कि विक्रय और उपयोग से बचे। 

Categories